मंडी: सरदार वल्लभभाई पटेल क्लस्टर विश्वविद्याल के स्थाई परिसर के निर्माण के लिए 200 बीघा जमीन तलाशी जा रही है. जिला प्रशासन को उपयुक्त जमीन देखने को कहा गया है. यह जानकारी शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने दी. वह सरदार वल्लभभाई पटेल क्लस्टर विश्वविद्यालय के अस्थाई परिसर में स्थापित कम्प्यूटर प्रयोगशाला का उद्घाटन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे. गोविंद ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार का इस ओर विशेष ध्यान है कि क्लस्टर विश्वविद्यालय का अपना अच्छा कैम्पस बने, यहां नये कोर्सेज चलाए जाएं, ताकि छात्रों को फायदा मिल सके.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर क्लस्टर विश्वविद्यालय की हर समस्या के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है. क्लस्टर विश्वविद्यालय को पूर्ण विकसित विश्वविद्यालय के तौर पर आगे बढ़ाने की दिशा में काम किया जा रहा है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस विश्वविद्यालय के तहत 4 कॉलेज मंडी, बासा, सुंदरनगर और नारला लिए गए. मंडी, बासा और सुंदरनगर कॉलेज में निर्माण संबंधी 90 फीसदी काम पूरा कर लिया गया है.