मंडी: पुलिस थाना सरकाघाट ने नाकेबंदी के दौरान नबाही पंचायत के तताहर गांव के पास एक व्यक्ति से 126 नशीले कैप्सूल बरामद किए है. पुलिस को देखकर युवक ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस जवानों ने उसे कुछ ही दूरी पर दबोच लिया.
पुलिस को देखकर हाथ में पकड़ा बैग फेंक कर भागने लगा युवक, तलाशी लेने पर मिली नशे की खेप
पुलिस की एसआईयू टीम ने मंगलवार की रात तताहार के पास नाका लगाया था. इसी दौरान डली रोड की तरफ से पैदल आ रहे युवक अचानक पुलिस को सामने देखकर मौके से भाग गया. तलाशी लेने पर युवक से नशीले कैप्सूल बरामद हुए
जानकारी के अनुसार पुलिस की एसआईयू टीम ने मंगलवार की रात तताहार के पास नाका लगाया था. इसी दौरान डली रोड की तरफ से पैदल आ रहे युवक अचानक पुलिस को सामने देखकर मौके से भाग गया. भागते समय युवक ने अपने दाहिने हाथ से एक कैरी बैग सड़क के किनारे फेंक दिया. नाके पर मौजूद पुलिस जवानों ने युवक को कुछ ही दूरी पर दबोच लिया. तलाशी लेने पर युवक के फेंके गए कैरी बैग से 126 नशीले कैप्सूल बरामद किए गए.
आरोपी की पहचान राजेंद्र कुमार के रूप में हुई. डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में आरोपी से पूछताछ की जा रही है.