मंडीः जिला मंडी में प्रशासन की ओर से शहरी स्थानीय निकायों के वार्डों के परिसीमन के लिए प्रस्ताव तैयार कर दिया गया है. अब ये लोगों के निरीक्षण के लिए उपलब्ध है. प्रस्ताव डीसी कार्यालय के साथ-साथ संबंधित नगर परिषद और नगर पंचायत कार्यालय में भी उपलब्ध करवाया गया है.
डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि जिला में नगर परिषदों व नगर पंचायतों के वार्डों को बांटने और हर वार्ड की सीमाएं परिभाषित करने के प्रस्तावों को आम नागरिकों के निरीक्षण के लिए कार्यालयों में रखा गया है.
डीसी मंडी ने बताया कि नगर परिषद मंडी, नेरचौक, सुंदरनगर, जोगिन्द्रनगर नगर और नगर पंचायत करसोग, रिवालसर व सरकाघाट के वार्डों को बांटने और प्रत्येक ऐसेवार्ड की सीमाएं परिभाषित करने के लिए प्रस्ताव उपायुक्त कार्यालय और सम्बन्धित नगर परिषद व नगर पंचायत के कार्यालय में 10 दिन के लिए कार्यालय समय के दौरान निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेंगे.