हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी में नगर निकायों के वार्डों में परिसीमन प्रस्ताव तैयार, प्रशासन ने जनता से मांगे सुझाव - Delimitation proposal of wards

डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि जिला में नगर परिषदों व नगर पंचायतों के वार्डों को बांटने और हर वार्ड की सीमाएं परिभाषित करने के प्रस्तावों को आम नागरिकों के निरीक्षण के लिए कार्यालयों में रखा गया है. ये प्रस्ताव 10 दिन के लिए कार्यालय समय के दौरान निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेगा.

Delimitation of  municipal bodies in Mandi
Delimitation of municipal bodies in Mandi

By

Published : Jul 9, 2020, 5:23 PM IST

मंडीः जिला मंडी में प्रशासन की ओर से शहरी स्थानीय निकायों के वार्डों के परिसीमन के लिए प्रस्ताव तैयार कर दिया गया है. अब ये लोगों के निरीक्षण के लिए उपलब्ध है. प्रस्ताव डीसी कार्यालय के साथ-साथ संबंधित नगर परिषद और नगर पंचायत कार्यालय में भी उपलब्ध करवाया गया है.

डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि जिला में नगर परिषदों व नगर पंचायतों के वार्डों को बांटने और हर वार्ड की सीमाएं परिभाषित करने के प्रस्तावों को आम नागरिकों के निरीक्षण के लिए कार्यालयों में रखा गया है.

डीसी मंडी ने बताया कि नगर परिषद मंडी, नेरचौक, सुंदरनगर, जोगिन्द्रनगर नगर और नगर पंचायत करसोग, रिवालसर व सरकाघाट के वार्डों को बांटने और प्रत्येक ऐसेवार्ड की सीमाएं परिभाषित करने के लिए प्रस्ताव उपायुक्त कार्यालय और सम्बन्धित नगर परिषद व नगर पंचायत के कार्यालय में 10 दिन के लिए कार्यालय समय के दौरान निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेंगे.

परिसीमन पर प्रशासन ने मांगे सुझाव-आक्षेप

ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि इन प्रस्तावों में किसी बात को लेकर कोई निवासी यदि आक्षेप करना चाहे या सुझाव देना चाहे तो इस नोटिस के प्रकाशन की तारीख से 10 दिन के भीतर उपायुक्त कार्यालय में प्रारूप-2 में लिखकर भेज सकता है. तय की गई अवधि के भीतर प्राप्त आक्षेपों व सुझावों पर प्रस्ताव को अन्तिम रूप देने से पूर्व विचार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-इंदु गोस्वामी को मिल सकती है हिमाचल भाजपा की कमान, पार्टी के बड़े नेता ने दिए संकेत

ये भी पढ़ें-प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट में तकनीकी खराबी, आवेदन में पेश आ रही परेशानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details