करसोग: बरसात से लोगों की मुश्किलें बढ़ (rain in karsog ) गई है. यहां लगातार जारी बारिश की वजह से पटवार सर्कल गवालपुर के तहत भारी (rain damage in karsog) नुकसान हुआ. आधी रात से जारी बारिश के कारण गवालपुर के मुहाल डीपीएफ सुशण में मकान के लेंटर पर देवदार के दो पेड़ गिर (Trees fell on the house in Karsog) गए. ये मकान लाभ सिंह पुत्र प्रेमदास का है.
सेब के बगीचों में घुसा पानी: यहां भारी बारिश के कारण मकान के पीछे भूस्खलन हो गया और देवदार के पेड़ भी स्टोर के लेंटर के उपर गिर गए. इसके अतिरिक्त गवालपुर पटवार सर्कल के तहत ही बाहन गांव में बारिश का पानी एक जगह पर एकत्रित हो गया. ये पानी साथ लगते सेब के बगीचों में घुस (Rain water entered the apple orchards) गया. भारी मलबा और पत्थर पांच बागवानों के खेतों में जमा हो गया. जिससे सेब के पौधों को भारी नुकसान हुआ.