हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोविड-19: धर्मपुर में छुट्टी के बाद बैंक में उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

धर्मपुर में छुट्टी के बाद बैंकों में बड़ी दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं जिसके कारण भारी भीड़ देखने को मिल रही है. बैंक कर्मचारियों ने लोगों की भीड़ को देखते हुए केवल एक व्यक्ति को ही बैंक के अंदर आने की अनुमति दी है, बाकी लोगों को बाहर लाइन में खड़ा रहने और शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए कहा जा रहा है.

lockdown rules violated in dharampur
lockdown rules violated in dharampur

By

Published : Apr 17, 2020, 6:40 PM IST

मंडी/धर्मपुरः जिला मंडी के धर्मपुर के बैंकों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है और लोग सोशल डिस्टेंसिंग की सरेआम धज्जियां उड़ाते देखे जा सकते हैं. बैंक में पुलिस कर्मचारी की भी ड्यूटी लगाई गई है, लेकिन इसके बावजूद भी लोग भारी संख्या में बैंकों में पहुंच रहे हैं.

पुलिस लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में जागरुक कर रही है, लेकिन लोग इसकी परवाह ना करते हुए बैंक पहुंच रहे हैं. हालांकि पुलिस सोशल डिस्टेंशिंग का पूरा ध्यान रख रही है. पुलिस कर्मी एक-एक व्यक्ति को बैंक के अंदर भेज रही है.बताया जा रहा है कि यह भीड़ बैकों में पिछले दिनों रही छुट्टी के कारण हुई है.

वीडियो.

धर्मपुर बाजार में लोग बैंकों में बड़ी दूर-दूर से पहुंच रहे हैं और जिसके कारण भीड़ देखने को मिल रही है. बैंक कर्मचारियों ने लोगों की भीड़ को देखते हुए केवल एक व्यक्ति को ही बैंक के अंदर आने की अनुमति दी है, बाकी लोगों को बाहर लाइन में खड़ा रहने और शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए कहा जा रहा है.

वहीं, बैंक प्रबंधक वीरेंद्र शर्मा का कहना है कि बैंक को लगातार सेनिटाइज किया जा रहा है और बैंक के अंदर केवल एक या दो ही व्यक्तियों को एक समय में दाखिल होने दिया जा रहा है. सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में भी लोगों को लगातार हिदायत दी जा रही है.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में सामाजिक भेदभाव नहीं होगा बर्दाश्त, होगी कड़ी कार्रवाई- DGP

ABOUT THE AUTHOR

...view details