हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

COVID-19: कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कोरोना वारियर्स को किया सम्मानित

प्रदेश कांग्रेस के सचिव चन्द्रशेखर और मंडलाध्यक्ष प्रकाश चंद के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रथम पंक्तियों में कार्य करने वाले कोरोना वारियर्स को फूल देकर सम्मानित किया.

Corona Warriors honored
कोरोना वारियर्स को किया सम्मानित

By

Published : May 23, 2020, 8:57 PM IST

मंडी/धर्मपुर: कोरोना वायरस से जंग में अहम भुमिका निभा रहे कोरोना वॉरियर्स को काग्रेंस पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से सम्मानित किया गया. प्रदेश कांग्रेस के सचिव चन्द्रशेखर और मंडलाध्यक्ष प्रकाश चंद के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रथम पंक्तियों में कार्य करने वाले कोरोना वारियर्स को फूल देकर सम्मानित किया.

इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष तौर पर ध्यान रखा गया. हिमाचल में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, ऐसे में कोरोना वॉरियर्स अपनी जान की परवा किए बिना अपना कर्तव्य पूरा कर रहे हैं, ऐसे लोगों को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सम्मानित किया.

बता दें कि हिमाचल में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. पिछले तीन दिनों में करीब 90 मामले सामने आए हैं. प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 173 पहुंच गई है. इनमें 110 कोरोना केस अभी एक्टिव हैं.

प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 20 से ज्यादा नए मामले सामने आए थे. मौजूदा समय में प्रदेश में सबसे अधिक 61 कोरोना संक्रमित हमीरपुर में हैं. दूसरे स्थान पर कांगड़ा जिला है. यहां 43 कोरोना संक्रमित है. लॉकडाउन में मिली छूट और दूसरे राज्यों से लोगों के प्रदेश लौटने के बाद कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं.

हिमाचल में अबतक 35,680 लोगों को निगरानी में रखा गया था. इनमें से 24769 लोगों को अभी भी निगरानी में रखा गया है और 10911 लोगों ने 28 दिन की क्वारंटीन अवधि पूरी कर ली है. प्रदेश में अबतक 24246 लोगों की कोविड-19 की जांच की जा चुकी है. इनमें 23307 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details