हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Congress leader Mansaram: इंदिरा गांधी के जमाने के कांग्रेस नेता मनसा राम की विरासत को संभालेगा बेटा महेश, पिता ने जन्मदिन पर दिए संकेत

इंदिरा गांधी के जमाने के कांग्रेस नेता मनसा राम की विरासत को अब उनके बेटे महेशराज संभालेंगे. जनता से मिले मान सम्मान से गदगद महेश राज ने भी कांग्रेस पार्टी से विधानसभा चुनाव में टिकट के लिए दावेदारी जताने के संकेत दिए हैं. हालाकि इस दौरान उन्होंने पार्टी हाईकमान और अपने समर्थकों पर फैसला छोड़ने की भी बात कही है.

Congress leader Mansaram
कांग्रेस नेता मनसा राम की विरासत को संभालेगा बेटा महेश

By

Published : May 30, 2022, 5:43 PM IST

करसोग:इंदिरा गांधी के जमाने के कांग्रेस नेता मनसा राम की विरासत को अब उनके बेटे महेशराज संभालेंगे. दशकों तक हिमाचल की राजनीति में कदावर नेता रहे मनसा राम सबसे पहले वर्ष 1967 में करसोग विधानसभा क्षेत्र से पहली बार निर्दलीय चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. इसके बाद 1972 में कांग्रेस में शामिल होकर पार्टी टिकट पर चुनाव लड़ा और हिमाचल निर्माता डॉ. वाईएस परमार के मंत्रिमंडल में पहली बार मंत्री बने.

इसके बाद 1977 में मनसा राम को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन 1982 में मनसा राम फिर से स्वतंत्र उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में उतरे और जीत हासिल कर विधानसभा पहुंचे. उस दौरान वे रामलाल की सरकार में मंत्री बने. वहीं 1998 में हिमाचल विकास कांग्रेस पार्टी का दामन थामा व पार्टी टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे और जीत हासिल कर भाजपा को समर्थन देकर प्रेम कुमार धूमल की सरकार में कैबिनेट मंत्री बने. इसके बाद वर्ष 2012 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़कर जीत हासिल की और वीरभद्र सरकार में सीपीएस के रूप में कार्य किया. ऐसे में अपने 55 साल के राजनीतिक सफर में पूर्व मंत्री ने कई उतार चढ़ाव भी देखे हैं. अब मनसा राम काफी वृद्ध हो चुके हैं. यहां सोमवार को उन्होंने अपना 81वां जन्मदिन मनाया.

वीडियो.

इस मौके पर विधानसभा की कई पंचायतों से (Mansa Ram birthday celebrations in karsog) उनके समर्थक जन्मदिन की बधाई देने करसोग पहुंचे थे. अधिक उम्र होने की वजह से अब मनसा राम की सेहत भी ठीक नही रहती है. ऐसे में जन्मदिन के अवसर पर जुटी समर्थकों की भारी भीड़ के बीच मनसा राम ने अपनी राजनीतिक विरासत महेश राज को सौंपने के संकेत दिए हैं. इस दौरान महेश राज पिता मनसा राम के साथ दिखे और विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे पूर्व मंत्री ने समर्थकों ने बेटे महेश राज का भी फूल मालाएं पहनाकर करसोग का नेतृत्व करने का आशीर्वाद दिया.

जनता से मिले मान सम्मान से गदगद महेश राज ने भी कांग्रेस पार्टी से विधानसभा चुनाव में टिकट के लिए दावेदारी जताने के संकेत दिए हैं. हालाकि इस दौरान उन्होंने पार्टी हाईकमान और अपने समर्थकों पर फैसला छोड़ने की भी बात कही है. बता दें कि प्रदेश में साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं. इस तरह जन्मदिन के दिन उमड़ी समर्थकों की भीड़ ने महेश राज को करसोग विधानसभा क्षेत्र का नेतृत्व करने की ऊर्जा दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details