मंडी:जिला के सिराज हल्के के थुनाग में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधावार को सिविल जज कोर्ट भवन का उद्घाटन किया. इस अवसर पर चीफ जस्टिस एल नारायण स्वामी और न्यायमूर्ति सुरेश्वर ठाकुर भी शामिल रहे. उद्घाटन के बाद सीएम जयराम ठाकुर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज को बेहतर बनाने के लिए लोगों को उनके घरद्वार के पास ही त्वरीत और किफायती न्याय मिलना चाहिए.
लोगों को मिले त्वरीत और किफायती न्याय
सीएम जयराम ठाकुर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह विशेष रूप से थुनाग और सिराज विधानसभा के लोगों के लिए एक ऐतिहासिक दिन है कि उन्हें अपने क्षेत्र में एक नागरिक न्यायालय मिला है. अभी तक क्षेत्र के लोगों को न्याय के लिए मंडी तक का सफर तय करना पड़ता था जिससे न केवल समय की बर्बादी होती थी बल्कि लोगों का काफी पैसा भी खर्च होता था.
न्यायालय बनने से लोगों को मिलेगा सुविधा
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि नया न्यायालय बनने से लगभग 50 हजार लोगों को सुविधा मिलेगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि थुनाग में शीघ्र न्यायिक परिसर और न्यायालय स्थापित किया जाए जिससे लोगों को बेहतर सुवीधा मिलेगी. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि थुनाग में इस न्यायालय की स्थापना हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के सहयोग और सहायता से संभव हो पाई है.
पहले आपसी सहमति से हल होते थे मतभेद
सीएम ने कहा कि राज्य में पहले लोग अपने मतभेद आपसी सहमति से हल करते थे लेकिन अब शहरीकरण के कारण लोगों छोटे-छोटे मुद्दों को लेकर न्यायालय का दरवाजा खटखटाते हैं. उन्होंने कहा कि देश के लोगों को न्यायालय पर बहुत विश्वास है.