हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

By

Published : Dec 9, 2020, 5:33 PM IST

ETV Bharat / city

CM जयराम ठाकुर ने सराज में विकास योजनाओं का किया ऑनलाइन शिलान्यास

सीएम जयराम ठाकुर ने बुधवार को सराज हल्के के लोगों के लिए 200 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली कई विकासात्मक योजानाओं के ऑनलाइन शिलान्यास किया. उन्होंने विकासात्मक योजानाओं को लेकर अधिकारीओं व कर्मचारियों से कार्य की गति को तेज करने का भी आग्रह किया.

CM Jairam Thakur saraj
CM Jairam Thakur saraj

सराज/मंडीःहिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने बुधवार को सराज हल्के के लोगों के लिए 200 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली कई विकासात्मक योजानाओं के ऑनलाइन शिलान्यास और उद्घाटन किए. इस दौरान सराज के छतरी, जंजैहली, थुनाग व केलोधार में वीडियों कांफ्रेंस के माध्यम से जुड़े पार्टी पदाधिकारिओं और उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए सीएम ने कहा कि इन योजनाओं को एक साल तक पूरा कर लिया जाएगा.

सीएम जयराम ठाकुर ने सराज के छतरी के लिए 46 करोड़, जंजैहली के लिए 58 करोड़, थुनाग के लिए 58 करोड़ व केलोधार के लिए 28 करोड़ की योजानाओं के ऑनलाइन शिलान्यास व उदघाटन किया. उन्होंने इसे लेकर अधिकारीओं व कर्मचारियों से कार्य की गति को तेज करने का भी आग्रह किया.

कार्यों को एक साल में पूरा करने के निर्देश

जयराम ठाकुर ने इस दौरान सराज हल्के में कार्य कर रहे आधिकारिओं की सराहना भी की. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सराज की सभी विकासात्मक योजानाएं. एक या सवा साल के भीतर उदघाटन के लिए तैयार होनी चाहिए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की वर्तमान सरकार ने विश्व के सबसे बड़े संकट में भी प्रदेश में विकास की गति को थमने नहीं दिया है. जंजैहली में पर्यटन गतिविधियों का जिक्र करते हुए सीएम ने क्षेत्र में पर्यटन से सम्बंधित योजानाओं के तीव्र गति से बढाने के प्रयासों पर भी बल दिया.

सीएम ने पुराने दिनों को किया याद

अपने हल्के के लोगों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बात करते हुए सीएम जयराम ठाकुर भावुक हो गए और कहा कि सराज के लोगों का ऋण वे जीवन भर नहीं उतार सकते हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि एक समय था जब हम सराज में अपने कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र में चलते-चलते थक जाते थे और कुछ देर बैठ के फिर चलते रहते थे.

कोरोनाकाल में जब अपने लोगों से मिलना नहीं हो पा रहा है तो ऐसे समय उन कार्यकर्ताओं की भी याद आ रही है. जयराम ठाकुर ने कहा कि सराज के लोगों ने उनकी गैरहाजरी में अपनी जिम्मेदारी बखूबी समझी है जिसका उदाहरण लोकसभा के चुनाव है और वे सराज का प्रतिनिधित्व करके अपने को गर्वित महसूस करते हैं.

मंडी के सांसद रामस्वरुप शर्मा ने भी किया संबोधित

वहीं, आयोजित की गई इस वीसी में प्रदेश के वन मंत्री राकेश पठानिया, जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, तकनीकी शिक्षा मंत्री राम लाल मारकंडा, ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर व ग्रामीण विकास व पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने भी भाग लिया. मंडी के सांसद रामस्वरुप शर्मा व सराज भाजपा के पदाधिकारिओं ने भी इस वर्चुअल संवाद में अपनी बात रखी.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में हिम सुरक्षा अभियान के तहत 21.54 लाख लोगों की हुई स्वास्थ्य की जांच

ये भी पढ़ें-14 दिसंबर को होगी हिमाचल कैबिनेट की बैठक, पंचायत चुनाव और कोरोना संक्रमण पर चर्चा संभव

ABOUT THE AUTHOR

...view details