मंडीःहिमाचल प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों के चलते आने वाले समय में और अधिक सावधान रहने और कोरोना को लेकर प्रदेश में सख्ती करने के संकेत सीएम जयराम ठाकुर ने दिए हैं.
रविवार को मंडी दौरे पर आए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एक कार्यक्रम में संबोधन देते हुए कहा कि जिस प्रकार से प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है, वह चिंता का विषय है.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि यदि यही हालात प्रदेश में रहे तो कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार को और अधिक ठोस कदम उठाने पड़ेंगे, जिसके तहत कोरोना को हल्के में लेने वालों के खिलाफ सख्ती की जाएगी. उन्होंने कहा कि एक दौर ऐसा था जिसमें हिमाचल प्रदेश में कोरोना से एक मौत होने पर सरकार का बजट सत्र स्थगित कर दिया गया था, लेकिन उसके बाद अनलॉक के साथ लोग लापरवाही बरत रहे हैं. इसके कारण मंडी जिला कोरोना के एक्टिव मामलों में पहले स्थान पर आ गया है.
वहीं, प्रदेश के सीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जो पार्टी केंद्र में 50 सालों तक सत्ता में रही उसने हिमाचल में स्वास्थ के क्षेत्र में आपातकालीन सेवाओं के नाम पर कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा कि आज तक हिमाचल प्रदेश के अस्पतालों में केवल 50 वेंटिलेटर ही मौजूद थे जो कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से निपटने के लिए पर्याप्त नहीं थे.
इस समस्या से जब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अवगत करवाया तो उन्होंने 500 वेंटिलेटर और 500 वेंटिलेटर की ही तरह के उपकरण प्रदेशको मुहैया करवाए.
वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना बीमारी के कारण प्रदेश सरकार ने शुरू किए गए. विभिन्न विकासात्मक कार्य प्रभावित हुए हैं, लेकिन फिर भी सरकार इन योजनाओं को निकट भविष्य में पूरा करने के लिए प्रतिबंध है. वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना संकट के दृष्टिगत प्रदेश ने शहरी लोगों को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से मनरेगा की तर्ज पर शहरी रोजगार योजना आरंभ की है और हिमाचल प्रदेश इस प्रकार की योजना आरंभ करने वाला पहला राज्य है.
ये भी पढ़ें-मंडी को सौगात, सीएम ने करोड़ों की विकास योजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन किए