मंडी:अपने गृह मंडी दौरे पर आए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur in mandi) ने कहा कि कलियुग है और लोग अब मतलब परस्त हो गए हैं, लोग विकास के नाम पर वोट न देकर कई प्रकार की बातों को गौर करते हैं. रविवार को सिराज के बाखली में आयोजित एक जनसभा के दौरान सीएम ने सिराज के लोगों को आने वाले समय के लिए सचेत होने की नसीहत भी दी.
उन्होंने लाहौल स्पीति का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने लाहौल स्पीति की जनता को साढ़े 3 हजार करोड़ की टनल की सौगात दी, लेकिन लाहौल स्पीति की जनता ने उपचुनावों हमें क्या दिया. सीएम ने कहा कि वे भलिभांति समझते हैं कि कितना (public meeting held at Bakhali) भी विकास करवा लो आज के दौर में आपको विकास के नाम पर वोट नहीं पड़ेगें, क्योंकि सतयुग का दौर गया अब कलयुग हावी है.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत राजा वीरभद्र सिंह का जिक्र करते हुए कहा कि सीएम रहते हुए राजा वीरभद्र सिंह रोहडू में इतना विकास नहीं करवा पाए जितना जयराम ठाकुर ने सिराज में 4 वर्षों में करवाया है. वही अपने संबोधन में सिराज की जनता से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि उन्हें यहां आने की जरूरत न पड़े इसके लिए घर तुम संभालो और प्रदेश मैं संभालूंगा.