करसोग/मंडी : करसोग उपमंडल के तहत बगशाड में खोली गई नई उप तहसील बगशाड (Sub Tehsil Bagshad) को पहला नायब तहसीलदार मिल गया है. इसके साथ उप तहसील पांगणा में भी एक साल से खाली चल रहा नायब तहसीदार (naib tehsildar) का पद भरा गया है. सरकार ने दोनों ही उप तहसीलों में नायब तहसीलदार नियुक्त करने के आदेश जारी कर दिए हैं.
मंडी संसदीय क्षेत्र (Mandi Parliamentary Constituency) सहित तीन विधानसभा उप चुनाव में शर्मनाक हार के बाद सरकार ने डेमेज कंट्रोल (damage control) करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं. प्रदेश की जयराम सरकार ने उपमंडल की दो उप तहसीलों में नायब तहसीलदारों के पद भरने के आदेश जारी कर दिए हैं. इसमें नई खोली गई उप तहसील बगशाड में उमा दत्त पहले नायब तहसीलदार होंगे. फिलहाल उमा दत्त एसडीएम ऑफिस करसोग में रिकॉर्ड कानूनगो के पद पर सेवाएं दे रहे थे. जिन्हें अब पदोन्नत कर नायब तहसील बगशाड लगाया गया है.
इसी तरह से उप तहसील पांगणा में करीब एक साल बाद खाली पद भरा गया है. यहां कमलेश कुमार को नायब तहसीलदार लगाया गया है. सरकार ने कानूनगो को पदोन्नत कर नायब तहसीलदार बनाया है. इन दोनों ही अधिकारियों की पोस्टिंग के आदेश भी साथ ही में जारी कर दिए हैं. दोनों ही नायब तहसीलदार मंगलवार को अपना नया कार्यभार संभाल सकते हैं.