हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

सुंदरनगरः BJP ने केंद्र सरकार के स्वर्णिम 7 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर रक्तदान शिविर का किया आयोजन

By

Published : May 30, 2021, 5:32 PM IST

अस्पतालों में किसी भी प्रकार की रक्त की कमी ना हो इसके लिए जगह-जगह रक्तदान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को भारतीय जनता पार्टी सुंदरनगर मंडल द्वारा केंद्र सरकार के भाग-2 के सफल 2 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर सिविल अस्पताल सुंदरनगर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.

रक्तदान शिविर
रक्तदान शिविर

सुंदरनगर: हिमाचल प्रदेश के अस्पतालों में किसी भी प्रकार की रक्त की कमी न हो इसके लिए जगह-जगह रक्तदान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को भारतीय जनता पार्टी सुंदरनगर मंडल द्वारा केंद्र सरकार के भाग-2 के सफल 2 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर सिविल अस्पताल सुंदरनगर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.

इस शिविर में 54 लोगों ने रक्तदान किया. रक्तदान शिविर में प्रदेश भाजपा के महामंत्री व सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश जम्वाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और रक्त वीरों की हौसला अफजाई की. इसके साथ ही मातृ शिशु (कोविड-19) अस्पताल सुंदरनगर के साथ नगर परिषद के सहयोग से कोरोना मरीजों के तीमारदारों के लिए स्नानघर व शौचालय की व्यवस्था भी कर दी गई है.

केंद्र सरकार की योजनाओं से जनता का लाभ

इस अवसर पर विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार का पिछले सात वर्षों का कार्यकाल ऐतिहासिक रहा है और मोदी सरकार आजादी के बाद की सबसे लोकप्रिय सरकार के रूप में उभर कर सामने आई है. केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं का लाभ सीधा जनता तक बिना किसी भेदभाव के पहुंच रहा है.

स्नानघर और शौचालय का निर्माण

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही मातृ शिशु (कोविड-19) अस्पताल में पहुंचने वाले मरीजों के तीमारदारों के लिए अस्पताल के साथ नगर परिषद के सहयोग से स्नानघर और शौचालय का निर्माण भी किया गया है, जिसे भी आज से शुरू कर दिया गया है.

राकेश जम्वाल ने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों व उनके तीमारदारों को किसी भी प्रकार की परेशानी न झेलनी पड़े इसके लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रयास कर रही है.

ये भी पढ़ें:स्कूल में शिक्षकों के बुलाने पर 1 जून को बैठक, अधिकारियों के साथ चर्चा के बाद होगा फैसला

ABOUT THE AUTHOR

...view details