हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी में शुरू हुआ 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' जागरूकता अभियान, डीसी ने किया साप्ताहिक कार्यक्रम का आगाज

जिला मंडी में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ को लेकर जागरूकता अभियान का आगाज हो चुका है. डीसी ऋग्वेद ठाकुर ने हस्ताक्षर कार्यक्रम से इस अभियान की शुरूआत की है. इस योजना के तहत पूरे सप्ताह जिले में कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक किया जाएगा.

'Beti Bachao-Beti Padhao' awareness campaign started in Mandi
डीसी ने किया साप्ताहिक कार्यक्रम का आगाज

By

Published : Jan 20, 2020, 4:54 PM IST

मंडी: बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत जिला मंडी में 20 से 26 जनवरी तक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. यह जानकारी डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने सोमवार को इस संदर्भ में आयोजित एक बैठक के दौरान दी. उन्होंने बताया इस दौरान सप्ताह भर विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर बेटियों के प्रति जनमानस को जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा.

डीसी ऋग्वेद ठाकुर ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के लिए आयोजित बैठक में मौजूद अधिकारियों और गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को शपथ दिलाई और इसके साथ ही उपायुक्त कार्यालय में बोर्ड स्थापित कर इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हस्ताक्षर अभियान का भी शुभारम्भ किया.

वीडियो रिपोर्ट.

ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि 21 जनवरी को जिला भर में प्रभात फेरियां निकालने के साथ 50 हजार स्टीकर भी आंगनबाड़ी व आशा वर्कर्स के माध्यम से बांटे जाएंगे. 22 जनवरी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में चित्रकला, नारा लेखन प्रतियोगिता के अलावा स्कूलों में वॉल पेंटिंग भी की जाएगी.

23 जनवरी को विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधियों और पदाधिकारियों के साथ बैठकों के अलावा स्थानीय स्तर पर जागरूकता कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी. डीसी ने बताया कि 24 जनवरी को बालिका दिवस के मौके पर नुक्कड़ नाटकों, फिल्म शो, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और पौध रोपण के माध्यम से जागरूकता फैलाई जाएगी. यदि इस दिन सीएम जयराम ठाकुर मंडी में हुए तो इस कार्यक्रम में उन्हें शामिल किया जाएगा.

25 जनवरी को समूह वार्ता, मां और शिशु के पोषण इत्यादि विषयों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. 26 जनवरी को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की समाप्ति गणतंत्र दिवस आयोजन के साथ संयुक्त रूप से होगी. ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि 10वीं से 11वीं कक्षा में बेटियों का शत प्रतिशत पंजीकरण करवाने वाले स्कूलों, बेहतर लिंग अनुपात के लिए 3 पंचायतों, इस योजना के तहत बेहतर कार्य करने वाली स्कूल प्रबन्धन समितियों, पोषण अभियान के लिए क्षेत्रीय अधिकारियों व कर्मचारियों के अतिरिक्त सशक्त महिला योजना के तहत पांच बेटियों को पुरस्कृत किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: स्कूलों में लाइव दिखाया गया पीएम का 'परीक्षा पर चर्चा' कार्यक्रम, बच्चों ने कहा: खत्म हुआ एग्जाम का डर

ABOUT THE AUTHOR

...view details