हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बीबीएमबी पंडोह ने मनाया 43वां स्थापना दिवस, शहीदी स्मारक पर दी श्रद्धांजलि

बीबीएमबी पंडोह ने अपना 43वां स्थापना दिवस रविवार को धूमधाम से मनाया. बता दें कि 7 जून 1977 में हजारों सा‍थियों ने ब्‍यास के पानी को सतलुज में प्रवाहित किया था.

डिजाइन फोटो.

By

Published : Jul 7, 2019, 2:56 PM IST

Updated : Jul 7, 2019, 3:10 PM IST

मंडी: बीबीएमबी पंडोह ने अपना 43वां स्थापना दिवस रविवार को धूमधाम से मनाया. इसी बीच पंडोह बांध स्थित शहीदी स्मारक पर परियोजना के निर्माण कार्य के दौरान राष्‍ट्र सेवा में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

मुख्य अभियंता बीएसएल परियोजना के जेई नीतीश जैन ने बताया कि 7 जून 1977 में हजारों सा‍थियों ने ब्‍यास के पानी को सतलुज में प्रवाहित किया था. बीएसएल परियोजना भारत की बड़ी विद्युत परियोजना है, जिसका वाटर कंडक्‍टर सिस्‍टम सवा 37 किलोमीटर लंबा है. इसी बीच उन्होंने परियोजना स्टाफ से ईमानदारी व पूर्ण समर्पण की भावना से देश सेवा के कार्यो में जुटे रहने की अपील की.

देश की सबसे बड़ी विधुत परियोजना ने मनाया 43वां स्थापना दिवस

बता दें कि परियोजना के निर्माण के दौरान 212 वर्कर राष्‍ट्र सेवा में शहीद हो गए थे, जिसकी याद में शहीद स्‍मारक भी बनाया गया है. इसी बीच बीबीएमबी अधिकारियों द्वारा पंडोह बांध स्थित पार्क में पौधरोपण भी किया गया. इस दौरान ई वीके मीणा उप मुख्य अभियंता मुख्यालय, ई पीडी बांगड़ अधीक्षण अभियंता, ई आरपी शर्मा उप मुख्य अभियंता मौजूद रहे.

Last Updated : Jul 7, 2019, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details