हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

By

Published : Nov 22, 2020, 6:42 PM IST

ETV Bharat / city

कृषि विभाग ने किया एक दिवसीय शिविर का आयोजन, किसानों को बांटी खाद

सुंदरनगर के अंतर्गत ग्राम पंचायत रोहांडा में कृषि विभाग द्वारा एक दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया. कृषि विभाग के कृषि प्रसार अधिकारी मनीष कुमार व डॉ. राजेश जसवाल ने लोगों को मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना के अंतर्गत पावर टिल्लर और ट्रैक्टर लेने पर पचास प्रतिशत अनुदान राशि और किसान व खेतिहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना बारे किसानों को अवगत कराया.

mandi agriculture camp
mandi agriculture camp

सुंदरनगर/मंडीःजिला मंडी के सुंदरनगर के अंतर्गत ग्राम पंचायत रोहांडा में कृषि विभाग द्वारा एक दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया. इस कैंप में कृषि विभाग के कृषि प्रसार अधिकारी मनीष कुमार व डॉ. राजेश जसवाल ने भाग लिया और उपस्थित लोगों को कृषि से सम्बंधित जानकारी दी.

उन्होंने लोगों को मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना के अंतर्गत पावर टिल्लर और ट्रैक्टर लेने पर पचास प्रतिशत अनुदान राशि और किसान व खेतिहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना बारे किसानों को अवगत कराया गया. साथ में अधिकारियों द्वारा मृदा संरक्षण बारे जानकारी दी गई.

वीडियो.

इस मौके पर कृषि विभाग अधिकारी ने उपस्थित लोगों को 19:19:19 एन पी के खाद का भी निशुल्क वितरण किया और इसके उपयोग की विधि बारे भी बताया गया. उन्होंने बताया कि किसान अगर अपने खेतों में इस खाद का छिड़काव करते हैं तो इसकी मात्रा 50 ग्राम प्रति पंप के हिसाब से अपने खेतों में छिड़काव करें.

कृषि प्रसार अधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि विभाग द्वारा समय-समय पर ऐसे शिविरों का आयोजन करता रहता है. उन्होंने कहा कि सभी किसानोंं को इन शिविरों में अपनी ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि विभागीय जानकारी के अनुसार खेतीबाड़ी करनी चाहिए. केंद्र और राज्य सरकार किसानों की आय और उनकी फसलों के उचित दाम दिए जाने के लिए विभाग के साथ मिलकर किसानों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही हैं.

ये भी पढे़ं-हिमाचल में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, डॉक्टर ने कहा: दिसंबर और जनवरी के महीने हो सकते हैं घातक

ये भी पढे़ं-मंडी को सौगात, सीएम ने करोड़ों की विकास योजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन किए

ABOUT THE AUTHOR

...view details