करसोग: मंडी जिले के करसोग उपमंडल में नौकरी की तालाश (government jobs in himachal) कर रही महिलाओं के पास रोजगार प्राप्त करने का सुनहरा अवसर है. यहां करसोग में विभिन्न पंचायतों के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यकर्ताओं (Anganwadi workers in Karsog) और सहायिकाओं के 22 खाली पद भरे जाएंगे. 15 दिसंबर से आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो 5 जनवरी तक जारी रहेगी. नए साल में 6 और 7 जनवरी को एसडीएम कार्यालय में साक्षात्कार होगा. आवेदनकर्ता के लिए आयु सीमा 21 से 45 वर्ष निर्धारित की गई है.
इसमें 7 आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यकर्ताओं और 15 केंद्रों में सहायिकाओं के पद भरे जाएंगे. बाल विकास परियोजना अधिकारी करसोग (Child Development Project Officer Karsog) ने इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी है. उम्मीदवारों को इसकी अलग से सूचना नहीं दी जाएगी. सभी आवेदनकर्ताओं को आवश्यक मूल प्रतियों सहित 10 बजे साक्षात्कार के लिए निर्धारित किए गए स्थान पर पहुंचना होगा. इस बारे में संबंधित आंगनबाड़ी केंद्रों सूचनापट्ट के माध्यम से जानकारी दी जाएगी.
आवेदन जमा करने की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई है, जो 5 जनवरी 2022 तक जारी रहे. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए न्यूनतम शैक्षिणक योग्यता प्लस टू निर्धारित की गई है. उच्च शिक्षा प्राप्त उम्मीदवार को अतिरिक्त अंग तय किए गए हैं. इसी तरह से आंगनबाड़ी सहायिकाओं के लिए न्यूनतम शैक्षिणक योग्यता आठवीं पास रखी गई है. इन दोनों ही पदों के लिए आयु सीमा 21 से 45 वर्ष निर्धारित की गई है.