हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Police Constable Written Exam: पिछली परीक्षा में पकड़े गए अभ्यर्थी नहीं दे सकेंगे पेपर, मंडी में 14 परीक्षा केंद्र

हिमाचल प्रदेश में पुलिस कॉन्स्टेबल की लिखित परीक्षा 3 जुलाई को (Police Constable Written Exam in Himachal) होगी. पारदर्शी तरीके से परीक्षा आयोजित कराने के लिए तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. इस बार मंडी जिले में परीक्षा के लिए 28 केंद्र बनाए गए हैं. एसपी मंडी ने बताया कि परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को सुबह 9 बजे एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा.

Police Constable Written Exam
मंडी में पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर एसपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस.

By

Published : Jun 30, 2022, 9:03 PM IST

मंडी: 3 जुलाई को हिमाचल प्रदेश में पुलिस कॉन्स्टेबल की लिखित परीक्षा होगी. वहीं, हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में चीटिंग में पकड़े गए अभ्यर्थियों को 3 जुलाई 2022 को होने वाली पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. मंडी जिला इस बार पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा 14 केंद्रों में आयोजित की जाएगी. वीरवार को मंडी में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि सभी अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से भेज दिए गए हैं.

उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों (Himachal Police Constable Written Exam) को सुबह 9 बजे पहुंचना होगा. 11 बजे परीक्षा केंद्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा. 11 बजे के बाद उन्हीं अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाएगा जो किसी कारणवश परीक्षा केंद्र में देरी से पहुंचे हों.

फोन, कैलकुलेटर, इलेक्ट्रॉनिक वॉच और बैग की नहीं होगी अनुमति:उन्होंने कहा कि परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र भेजे जा चुके हैं. किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा हॉल में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे कि मोबाइल, कैलकुलेटर, इलेक्ट्रॉनिक वॉच और बैग ले जाने की अनुमति नहीं होगी. वीरेन्द्र शर्मा ने कहा कि जिन अभ्यर्थियों के खिलाफ 27 मार्च, 2022 को आयोजित की गई लिखित परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र लीक का मामला दर्ज हुआ है उन्हें इस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी नहीं किए गए हैं.

यहां कर सकते हैं संपर्क:लिखित परीक्षा से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी 01905 -223374 व 70186-40600 पर संपर्क कर सकते हैं. बता दें कि मंडी जिला में 194 पुलिस कांस्टेबल पदों के लिए पंडोह मैदान में शारीरिक दक्षता परीक्षा ली गई थी, जिसमें 136 जनरल ड्यूटी कांस्टेबल, 13 चालक व 45 पद लड़कियों के भरे जाने हैं.

ये भी पढ़ें:Himachal Police written exam: 3 जुलाई को हिमाचल पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा, सोलन जिले के 4194 अभ्यर्थी पात्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details