हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मनाली में मौसम का बिगड़ा मिजाज, शुक्रवार से येलो अलर्ट जारी

कुल्लू-मनाली में मौसम के बिगड़ते मिजाज के कारण मौसम विभाग ने पूरे क्षेत्र में शुक्रवार को येलो अलर्ट जारी किया है. बता दें कि घाटी में तापमान माइनस डिग्री पहुंच गया है, जिससे क्षेत्र में कड़ाके की ठंड हो रही है.

डिजाइन फोटो

By

Published : Nov 21, 2019, 11:30 PM IST

कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली में सर्दियों ने दस्तक दे दी है और मनाली व आस-पास के क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर भी जारी है. ऐसे में मौसम विभाग ने शुक्रवार को पूरे क्षेत्र में येलो अलर्ट जारी करने का निर्णय लिया है.

बता दें कि घाटी में तापमान माइनस डिग्री पहुंच गया है, जिससे क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ऐसे में लाहौल स्पीति की तरफ जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जबकि रोहतांग दर्रे पर बर्फ और पानी के जमने का सिलसिला लगातार जारी है.

मनाली में पिछले दो दिनों से गुनगुनी धूप खिली हुई थी, तो वहीं, गुरूवार को मनाली में भारी बर्फबारी का दौर जारी रहा है. ऐसे लोगों ने गर्म कपड़ों का सहारा लेना शुरू कर दिया है, लेकिन क्षेत्र में बढ़ रही ठंड लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है.

वीडियो

मनाली एसडीएम रमन घरसंगी ने बताया कि घाटी में शुक्रवार से येलो अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही बारिश और बर्फबारी का भी अनुमान लगाया गया है. उन्होंने कहा कि ऐसे में लोगों को ऊंचाई वाले स्थानों पर न जाने की हिदायत दी गई है.

रमन घरसंगी ने बताया कि शुक्रवार को रोहतांग दर्रा पर भारी बर्फबारी होती है, तो वाहनों की आवाजाही शुरू नहीं की जाएगी. इसके अलावा वाहनों की आवाजाही एक दिन के लिए लाहौल से मनाली और मनाली से लाहौल की तरफ की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details