हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

HRTC बस से पौने 10 किलो चरस बरामद, 2 महिलाएं गिरफ्तार

हरिद्वार से मणिकर्ण आ रही एचआरटीसी की नाहन डिपो की बस की तलाशी के दौरान चरस की बड़ी खेप बरामद हुई है. दो नेपाली मूल की महिलाओं से 9 किलो 875 ग्राम चरस पकड़ी गई है.

9 किलो 875 ग्राम चरस बरामद

By

Published : Jul 26, 2019, 8:22 PM IST

कुल्लू: मणिकर्ण मार्ग में एसआईयू की टीम ने दो नेपाली मूल की महिलाओं को 9 किलो 875 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. एसपी गौरव सिंह ने बताया कि एसआईयू की टीम ने भुंतर मणिकर्ण मार्ग में सिउंड के पास नाका लगाया हुआ था.

इस दौरान हरिद्वार से मणिकर्ण आ रही एचआरटीसी की नाहन डिपो की एक बस की तलाशी में उसमें बैठी दो नेपाली मूल की महिलाओं की तलाशी लेने पर 9 किलो 875 ग्राम चरस बरामद किए गए.

9 किलो 875 ग्राम चरस बरामद

कुल्लू एसपी गौरव सिंह ने बताया कि नेपाली मूल की एक महिला से 33 से 4 किलो 850 ग्राम चरस और दूसरी महिला से 5 किलो 24 ग्राम चरस बरामद की गई. उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर चरस को कब्जे में ले लिया है.

एसपी ने बताया कि पुलिस इस मामले की छानबीन करने में जुट गई है कि महिलाएं इस चरस की खेप को कहां से लाई थी और कहां ले जा रही थी. इन महिलाओं के तार कहां-कहां और किन-किन लोगों के साथ जुडे़ हुए हैं पुलिस इसकी जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details