हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

गुलाबा में बर्फबारी के कारण फंसे सैकड़ों पर्यटकों को किया गया रेस्क्यू...लोगों ने प्रशासन को बोला थैंक्यू

मनाली में बर्फबारी के चलते मनाली के गुलाबा में सैकड़ों पर्यटक फंसे हुए थे. फंसे हुए पर्यटकों में असाम के 48 छात्र भी थे.

Tourists were stranded due to snowfall in Manali

By

Published : Nov 8, 2019, 1:54 PM IST

मनाली: पर्यटन नगरी मनाली व इसके आस पास के क्षेत्रों में गुरूवार से हो रही बारिश और बर्फबारी ने लोगों की दिक्क्तें बढ़ा दी हैं. बारिश और बर्फबारी से घाटी का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.

बर्फबारी के चलते मनाली के गुलाबा में सैकड़ों पर्यटक फंसे हुए थे. फंसे हुए पर्यटकों में असाम के 48 छात्र भी थे. गुरुवार शाम प्रशासन को गुलाबा में कुछ पर्यटकों के बर्फ में फंसे होने की सूचना मिली. सूचना मिलने के बाद प्रशासन हरकत में आया.

वीडियो.

एसडीएम मनाली रमन घरसंगी और डीसीपी शेर सिंह ने टैक्सी ऑपरेटर्स की मदद से रेस्क्यू अभियान शुरू किया और शुक्रवार तड़के सभी पर्यटकों को मनाली पहुंचाया गया. एसडीएम ने बताया कि पुलिस और टैक्सी ऑपरेटर्स की मदद से गुलाबा और कोठी के बीच फंसे पर्यटकों को उनके वाहनों के साथ सुरक्षित निकाल लिया गया.

डीएसपी शेर सिंह ने बताया कि पुलिस जवानों ने जान जोखिम में डाल पर्यटकों को बर्फ से रेस्क्यू किया. उन्होंने पर्यटकों से आग्रह किया है कि बर्फबारी के समय रोहतांग की तरफ न जाएं. वहीं, रेस्कयू किए गए एक पर्यटक ने बताया कि बर्फबारी के कारण गुलाबा के समीप फंस गये थे, मनाली प्रशासन ने उनकी पूरी मदद की और उन्हें रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाल लिया गया. पर्यटक ने मनाली एसडीएम और उनकी टीम का धन्यावाद किया है.

वहीं, इस बर्फबारी से जिला लाहौल-स्पीति में भी जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बर्फबारी होने से जिला लाहौल स्पीति के लोगों की भी दिक्कतें बढ़ गई हैं. रोहतांग दर्रे पर भारी बर्फबारी होने से जिला लाहौल स्पीति का देश और प्रदेश से सड़क मार्ग सम्पर्क कट गया है जिससे अब घाटी के लोगों के पास रोहतांग टनल और हवाई मार्ग का ही सहारा है.

घाटी में हो रही इस बर्फबारी को देखते हुए जिला लाहौल स्पीति के पूर्व विधायक ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि जिला लाहौल-स्पीति के लिए जल्द से जल्द हवाई सेवा शुरू की जाए. बर्फबारी के कारण सेब की फसल भी घाटी में ही फंस गई है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details