कुल्लू:नेशनल महिला आइस हॉकी डेवलपमेंट कैंप और नेशनल चैंपियनशिप 2022 के लिए तेलंगाना से 14 सदस्यीय खिलाड़ियों का दल काजा पहुंच गया है. काजा पहुंचते ही (National Women Ice Hockey Championship) दल से सभी सदस्यों का कोविड रैपिड टेस्ट भी करवाया गया. जहां पर सभी खिलाड़ियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. इसके बाद आइस हॉकी एसोसिएशन ऑफ लाहौल स्पीति के प्रेसिडेंट एवम एडीएम मोहन दत्त शर्मा ने सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया.
इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की (Telangana Ice Hockey Team reached Kaza) कोई दिक्कत यहां पर हो, तो तुरंत एसोसिएशन के सदस्य या प्रशासन के समक्ष रखें. उन्होंने कहा कि आप के सहयोग से स्पीति में यह चैंपियनशिप और कैंप आयोजित हो रहा है. उन्होंने कहा कि स्पीति में हो रहा ये आयोजन, यहां (lahaul spiti ice hockey association) के पर्यटन के लिए मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने कहा कि यहां पर हर सुविधा खिलाड़ियों को मुहैया करवाई जा रही है और हिमाचल प्रदेश सरकार के जनजतीय विकास विभाग के आयुक्त ओंकार शर्मा मार्ग दर्शन में आइस हॉकी को बढ़ावा दिया जा रहा है.