हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मांगों की अनदेखी पर भड़की डिपो संचालक समिति, प्रदेश व्यापी हड़ताल की दी चेतावनी

मंडी में प्रदेश डिपो संचालक समिति ने प्रदेश स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया. सम्मेलन के बाद समिति ने डीसी मंडी के माध्यम से सीएम जयराम ठाकुर को अपना मांग पत्र भेजा और उचित कार्रवाई की गुहार लगाई.

State Depot Holder meeting in Mandi

By

Published : Nov 4, 2019, 3:30 PM IST

मंडी: जिला मंडी में प्रदेश डिपो संचालक समिति ने प्रदेश स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया. इस सम्मेलन में डिपो संचालकों ने अपनी मांगों व आगामी रणनीति को लेकर मंथन किया. डिपो संचालकों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि उनकी मांगों की अनदेखी हुई तो आने वाले समय में प्रदेशभर में प्रदर्शन किया जाएगा.

सम्मेलन के बाद समिति ने डीसी मंडी के माध्यम से सीएम जयराम ठाकुर को अपना मांग पत्र भेजा और उचित कार्रवाई की गुहार लगाई. समिति ने सीएम से डिपो संचालकों को एफएसएसएआई के लाइसेंस की अनिवार्यता को खत्म करने की मांग की है. डिपो समिति ने गाड़ियों के किराये के साथ लेबर के पैसों में बढ़ोतरी करने की मांग की है. प्रदेश डिपो संचालक समिति ने मांगे पूरी न होने पर सरकार को धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.

वीडियो.

प्रदेश डिपो संचालक समिति के अध्यक्ष अशोक कवि ने बताया कि समिति ने कई बार सीएम के पास अपनी मांगें रखी है, लेकिन अभी तक उन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है. उन्होंने बताया कि मुख्य रूप से उनकी मांगों में जम्मू कश्मीर, केरल, गोवा व तमिलनाडू की तरह डिपो संचालक को सरकारी कर्मचारी घोषित करना है. उन्होंने बताया कि प्रदेश के अधिकत्तर जिलों में खाद्यापूर्ति निगम के गोदामों से राशन लाने के लिए गाड़ियों के किराये में पिछले कई वर्षों से बढ़ोतरी नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details