मनाली: विश्व विख्यात रोहतांग दर्रा सहित आसपास के क्षेत्रों में आज दूसरे दिन भी बर्फबारी का दौर लगातार जारी है. दर्रे पर हो रही बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में जमकर हुई बर्फबारी से पूरी घाटी शीतलहर की चपेट में आ गई है.
रोहतांग दर्रे पर बर्फबारी के चलते एक बार फिर मनाली लेह नेशनल हाईवे वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है. जिला लाहौल स्पीति का देश और प्रदेश से संपर्क पूरी तरह से कट गया है. घाटी में लगातार हो रही इस बर्फबारी ने घाटी के बाशिंदों का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है.