कुल्लूः जिला कुल्लू पूल और स्नूकर एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल डीसी कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा से मिला. इस मौके पर प्रतिनिधीमंडल डीसी कुल्लू से मांग करते हुए कहा कि जिलाभर में पिछले करीब चार महीने से पूल व स्नूकर बंद पड़े हैं. इसके चलते स्नूकर संचालकों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है.
स्नूकर एसोसिएशन जिला कुल्लू की चेयरपर्सन प्रिया शर्मा ने बताया कि स्नूकर बंद होने के कारण सभी स्नूकर संचालकों को आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है और किराए पर ली दुकानों का किराया भरना भी अब बेहद मुश्किल हो गया है.
उन्होंने बताया कि प्रदेश में मंडी जिला के अलावा अन्य और कई जिलों में जिला प्रशासन की ओर से पूल व स्नूकर खोलने के आदेश जारी कर दिए गए हैं, लेकिन कुल्लू जिला में अभी तक आदेश न होने के कारण पूल व स्नूकर संचालकों को अपने परिवार का पालन पोषण तक करना मुश्किल हो रहा है.
उन्होंने डीसी कुल्लू से मांग करते हुए कहा कि जिला में भी पूल व स्नूकर खोलने के आदेश जारी किए जाएं ताकि हम अपनी आर्थिक हालत सुधार सकें. प्रिया शर्मा ने कहा कि यदि जिला प्रशासन की ओर से उन्हें स्नूकर खोलने की अनुमति दी जाती है तो सभी पूल व स्नूकर संचालक सरकार व जिला प्रशासन की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए समाजिक दूरी का पालन करेंगे.