कुल्लू:जिला कुल्लू में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में मंगलवार को 78 ग्राम पंचायतों में वोटिंग होगी. दूसरे चरण के लिए 458 बूथ बनाए गए हैं. कुल 99440 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे.
विकासखंड नग्गर की 17 पंचायत, विकासखंड कुल्लू की 17 पंचायत, विकासखंड बंजार की 13 पंचायत, विकासखंड आनी की 12 पंचायत और विकासखंड निरमंड की 10 पंचायतों में मतदान की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा.
कुल्लू में दूसरे चरण का मतदान पोलिंग पार्टियां पोलिंग बूथों की ओर रवाना
वहीं, नग्गर विकासखंड में 111 वार्ड, कुल्लू विकास खंड में 154 वार्ड, बंजार विकास खंड में 71 वार्ड, आनी विकासखंड में 66 वार्ड और निरमंड विकासखंड में 56 वार्डों में मतदान करवाया जाएगा. पंचायत चुनावों के लिए प्रशासन की ओर से पोलिंग पार्टियां को पूरी तैयारी के साथ पोलिंग बूथों की ओर रवाना किया गया है.
ये कहती हैं डीसी कुल्लू
डीसी कुल्लू डॉ. रिचा वर्मा ने बताया कि सभी पोलिंग पार्टियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं. सोमवार शाम तक ही अपना बूथ तैयार कर लें ताकि मंगलवार सुबह से ही मतदान की प्रक्रिया को शुरू करवाया जा सके. सभी बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है और पहले चरण में भी शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ है.