कुल्लू: रोहतांग दर्रे की बहाली का कार्य इस साल अप्रैल माह में शुरू किया जाएगा. बीआरओ के द्वारा पहले मनाली-लेह मार्ग को बहाल किया जा रहा है. हर साल पहले रोहतांग दर्रे को बहाल करने का कार्य शुरू किया जाता था और उसके बाद ही बीआरओ की मशीनरी मनाली-लेह हाईवे की बहाली के लिए जुट जाती थी, लेकिन इस साल अटल टनल बनने के चलते बीआरओ की मशीनरी मनाली-लेह मार्ग की बहाली में जुट गई है.
मनाली-लेह मार्ग को पहले बहाल करने के निर्देश
वहीं, उसके बाद रोहतांग बहाली का कार्य शुरू किया जाएगा और मई माह तक पर्यटकों के लिए रोहतांग बहाल कर दिया जाएगा. इस बार रोहतांग दर्रा में पिछले 100 सालों में सबसे कम बर्फबारी हुई है. बताया जा रहा है कि रक्षा मंत्रालय ने बीआरओ को मनाली-लेह मार्ग को पहले बहाल करने के निर्देश दिए हैं.
बर्फ हटाने में बीआरओ की मशीनरी और बीआरओ के जवान माइनस तापमान में भी जुटे हैं. बीआरओ ने मनाली-लेह मार्ग को बहाल करने का लक्ष्य 15 अप्रैल तक रखा है. बीआरओ इसके बाद रोहतांग दर्रा से बर्फ हटाने का काम शुरू करेगा.
ये भी पढ़ें:बडू साहिब के अकाल अकादमी में कोरोना के 32 नए मामले, सील करने के निर्देश