कुल्लू:पीस मील वर्करों के टूल डाउन स्ट्राइक (Piece Meal workers strike in kullu) पर जाने से परिवहन निगम की मुश्किलें बढ़ गई हैं. यहां वर्कशॉप में (kullu hrtc workers on strike) सेवाएं दे रहे वर्कर अब अनिश्चितकालीन टूल डाउन स्ट्राइक पर हैं. जिला कुल्लू के मुख्यालय के साथ लगते बाशिंग में भी एचआरटीसी की वर्कशॉप (hrtc workshop kullu) में पीस मील वर्कर अनुबंध नीति को लेकर 11 दिन से लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. पीस मील वर्करों की टूल डाउन स्ट्राइक (tool down strike) के चलते यहां बसों की मरम्मत नहीं हो पा रही है. निगम प्रबन्धन के पास बहुत कम ही मैकेनिक हैं, जो दिन में तीन या चार बसों की मरम्मत कर पा रहे हैं. जबकि यहां पर रोजाना 15 से 20 बसें मरम्मत के लिए आ रही है.
ऐसे में हालात यह है कि जो बस खराब हो रही है, उस बस के चालक व परिचालक को खुद ही उसकी मरम्मत का काम करना पड़ रहा है. जिससे उन्हें भी खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही है. बीती शाम के समय भी रेला रूट (bus damaged on raila route kullu) पर निगम की बस खराब हो गई. जिसे वीरवार को क्रेन के माध्यम से बाशिंग पहुंचाया गया. वहीं, पीस मील कर्मचारियों ने भी अब यह तय किया है कि जब तक उन्हें लिखित रूप से नहीं दिया जाता है, तब तक वह अपनी टूल डाउन स्ट्राइक जारी रखेंगे.