कुल्लू: जनजातीय क्षेत्र लाहौल और पांगी के सैकड़ों लोगों को आज रोहतांग टनल से आर-पार किया जाएगा. एचआरटीसी की 10 बसें लोगों को कुल्लू से धुंधी तक पहुंचाएंगी.
ये भी पढ़ें:2100 महिलाओं ने वोटर कार्ड हाथ में लेकर डाली नाटी, मतदान जागरूकता का दिया संदेश
बता दें कि 19 मई तक रोहतांग दर्रा खुलने की संभावना कम है, क्योंकि अभी 14 किलोमीटर सड़क के दायरे से बर्फ हटाना शेष है. वहीं, लाहौल की ओर से कुल्लू या अन्य जगहों के लोगों को नॉर्थ पोर्टल तक बस में आकर सुरंग के रास्ते से मनाली भेजा जाएगा, जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा आवेदन मांगे गए हैं.
हालांकि लोगों और चुनाव कर्मचारियों को रोहतांग टर्नल से भेजने के लिए सीमा सड़क संगठन ने हरी झंडी दे दी है. इसके अलावा जिला प्रशासन कुल्लू, लाहौल-स्पीति, बीआरओ मिलकर काम कर रहे हैं, ताकि 18 मई से पहले ही लोगों व चुनाव कर्मचारियों को भेजने की योजना है.
ये भी पढ़ें:1984 सिख दंगों पर सियासत, सतपाल सत्ती ने की राजीव गांधी का भारत रत्न वापस लेने की मांग
एचआरटीसी केलांग डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक मंगल चंद मनेपा ने बताया कि रविवार सुबह आठ बजे कुल्लू से दस बसें धुंधी तक भेजी जाएंगी. उन्होंने बताया कि धुंधी से टनल के नॉर्थल पोर्टल स्थित गुफा होटल से यात्रियों को बस सेवा से लाहौल के लिए रवाना किया जाएगा.