हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

रोहतांग में जाम की समस्या हुई आम, घंटो वाहनों में रहने को मजबूर हो रहे पर्यटक

पर्यटन नगरी मनाली के विश्वविख्यात रोहतांग दर्रे में अभी भी सैलानियों को ट्रैफिक से निजात नहीं मिल रही है, जिससे पर्यटकों को 5 घंटों तक वाहन मेंं ही रहना पड़ रहा है.

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Jun 16, 2019, 11:02 AM IST

Updated : Jun 16, 2019, 11:21 AM IST

कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली के विश्वविख्यात रोहतांग दर्रे में अभी भी सैलानियों को ट्रैफिक से निजात नहीं मिल रही है. हालांकि दर्रे पर सैलानियों को निजात दिलाने के लिए प्रशासन द्वारा ट्रैफिक प्लान में भी बदलाव किया गया था, लेकिन वाहनों की बढ़ती संख्या के आगे वो भी टिक नहीं पाया.

बता दें कि रोहतांग दर्रे पर जाम की समस्या 2 महीने से है. बीआरओ ने मनाली-लेह मार्ग बहाल कर दिया है, लेकिन मनाली के ब्यास पुल सहित गुलाबा के राहला फॉल और मढ़ी के बीच सड़क की हालत काफी खराब है. वहीं कुछ जगहों पर सड़क के ठीक ना होने के कारण वाहन आर-पार भी नहीं हो पा रहे हैं.

जानकारी देती डीसी कुल्लू ऋचा वर्मा.

स्थानीय वाहन चालकों ने बताया कि रोहतांग दर्रे में ट्रैफिक भी लग रहा है. इन सभी स्थानों पर ट्रैफिक वन-वे हो रहा है, जिससे सैलानियों को वाहनों में ही चार से पांच घंटे गुजारने पड़ रहे हैं. उन्होंने बीआरओ की कार्यप्रणाली पर भी रोष जताते हुए कहा कि हर सप्ताह मंगलवार को बीआरओ मरम्मत कार्य का हवाला देकर रोहतांग दर्रा सैलानियों के लिए बंद कर देता है, लेकिन उस दिन कोई खास कार्य नहीं किया जाता है.

ऐसे में स्थानीय वाहन चालकों ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि वो बीआरओ द्वारा खराब जगहों पर सड़क की हालत को तुरंत सुधारने के निर्देश जारी किए जाए, ताकि देश भर से बर्फ का दीदार करने आ रहे हैं सैलानियों को 6 घंटे के लंबे ट्रैफिक जाम से न जूझना पड़े.

डीसी कुल्लू ऋचा वर्मा ने बताया कि कि रोहतांग दर्रे पर जाम से निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है और प्रशासन भी सैलानियों को बेहतर सुविधा देने की दिशा में प्रयास कर रहा है. उन्होंने बताया कि कुछ जगह पर सड़क की खराबी को जल्द दूर किया जाएगा। ताकि सैलानियों को लंबे ट्रैफिक जाम से न जूझना पड़े।

Last Updated : Jun 16, 2019, 11:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details