हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

लाहौल के लोगों के लिए खुशखबरी! 1 सप्ताह में कुल्लू से जुड़ेगा केलंग-मनाली-मार्ग

पांच माह से देश व दुनिया से कटी लाहौल घाटी एक सप्ताह बाद कुल्लू से जुड़ जाएगी, क्योंकि बीआरओ ने केलंग मनाली-मार्ग को बहाली करने का काम तेज कर दिया है.

केलंग मनाली-मार्ग को बहाल करते बीआरओ विभाग के कर्मचारी. की

By

Published : May 15, 2019, 1:29 PM IST

Updated : May 15, 2019, 5:02 PM IST

कुल्लू: पांच माह से देश व दुनिया से कटी लाहौल घाटी एक सप्ताह बाद कुल्लू से जुड़ जाएगी, क्योंकि बीआरओ ने केलंग मनाली-मार्ग को बहाली करने का काम तेज कर दिया है.

ये भी पढ़ें:प्रदेश में 18 केंद्रों पर होगी मतगणना, मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी जिलों के DC को दिए निर्देश

बता दें कि रोहतांग सुरंग से लाहौल घाटी अप्रैल में ही कुल्लू से जुड़ गई थी, लेकिन खाने-पीने की वस्तुएं की सप्लाई पांच माह से लाहुल घाटी में नहीं हो पाई है. अभी तक लोगों का गुजारा सर्दियों से पहले किए गए भंडारण से ही चल रहा है. ऐसे में रोहतांग मार्ग बहाल होते ही हरी सब्जियों सहित जरूरत के समान की आपूर्ति की जा सकेगी.

वहीं, मनाली की ओर से बीआरओ के डोजर रोहतांग दर्रे से नीचे की ओर उतर गए हैं, जबकि, कोकसर की तरफ से रोहतांग के लिए बढ़ रहा बीआरओ का काफिला ग्रांफू से आगे बढ़ गया है. वहीं, अब मनाली केलंग मार्ग की बहाली मात्र आठ किलोमीटर शेष रह गई है.

बीआरओ कमांडर उमाशंकर ने बताया कि मौसम खराब रहने के कारण उन्हें विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन आगे सभी परिस्थितियां ठीक रही तो सप्ताह के भीतर कुल्लू को लाहौल से जोड़ दिया जाएगा.

जानकारी देते संवाददाता बालकृष्ण शर्मा.

ये भी पढ़ें:चट्टाने गिरने से सांगला सम्पर्क मार्ग अवरुद्ध, ITBP के जवानों सहित फंसे सैकड़ों लोग

उमाशंकर ने बताया कि केलंग से लेह की ओर बढ़ रहा बीआरओ का काफिला दारचा से छह किलोमीटर आगे बढ़ गया है. इसके साथ ही रोहतांग बहाली के बाद बारालाचा दर्रा बहाल करने को गति दे दी गई है.

Last Updated : May 15, 2019, 5:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details