कुल्लू:देश भर में जहां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा तो वहीं हिमाचल में भी विभिन्न स्तरों पर कार्यक्रम आयोजित होंगे. इसी के मद्देनजर कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहने वाली सैन्य टुकड़ियों की परेड की रिहर्सल भी (Republic Day parade Rehearsal) की जा रही है. जिला लाहौल स्पीति में बीते 3 दिनों से बर्फबारी का दौर जारी है, लेकिन 26 जनवरी का दिन धूमधाम तैयारियों में जुटा है.
लाहौल स्पीति के मुख्यालय केलांग में पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी के जवान बर्फबारी के बीच भी कदमताल करते दिखे. वहीं, परेड की रिहर्सल को देखकर स्थानीय लोगों में भी जोश और देश भक्ति की भावना देखी गई. केलांग पुलिस के डीआई बाला राम और एसआई तृप्ति राम की देखरेख में परेड का निरीक्षण किया गया.
बर्फ के बीच परेड की रिहर्सल करते जवान एसपी लाहौल स्पीति मानव वर्मा का कहना है कि भारी ठंड व बर्फबारी के बीच भी जगह-जगह पुलिस के (republic day program in lahaul spiti) जवान अपनी ड्यूटी पर तैनात हैं तो वहीं, परेड की रिहर्सल भी की जा रही है. 26 जनवरी को मुख्य अतिथि को पुलिस बलों के द्वारा परेड की सलामी भी दी जाएगी.
बता दें कि बीते दिनों से लगातार लाहौल घाटी में बर्फबारी का दौर जारी (Snowfall in Lahaul Valley) है और कई जगहों पर 4 फुट से भी अधिक हिमपात हुआ है. ऐसे में पूरी घाटी में कड़ाके की ठंड के चलते जनजीवन भी खासा प्रभावित हुआ है. लेकिन पुलिस जवानों का हौसले को कड़कड़ाती ठंड भी कम नहीं कर पाई है.
ये भी पढ़ें: लाहौल घाटी में बर्फबारी का दौर जारी, बाह्नग से आगे सैलानियों की आवाजाही पर रोक