हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लू में महिला जनवादी समिति ने किया प्रदर्शन, सरकारी डिपो में समय पर राशन उपलब्ध करवाने की उठाई मांग

हिमाचल प्रदेश में सस्ते राशन के डिपो में समय पर राशन न मिलने और उनकी गुणवत्ता को लेकर अखिल भारतीय महिला जनवादी समिति उग्र हो गई है. इसी कड़ी में महिला जनवादी समिति ने सोमवार को जिला कुल्लू के ढालपुर में एक प्रदर्शन (Janwadi Mahila Samiti Protest in kullu) किया गया और डीसी के माध्यम से प्रदेश सरकार को भी एक ज्ञापन भेजा गया. वहीं, मंडी में भी महिला जनवादी समिति ने रोष व्यक्त किया और एडीसी मंडी के माध्यम से सीएम जयराम ठाकुर को एक मांग पत्र भेजा.

Janwadi Mahila Samiti
महिला जनवादी समिति

By

Published : Feb 21, 2022, 4:30 PM IST

कुल्लू/मंडी: हिमाचल प्रदेश में सस्ते राशन के डिपो में समय पर राशन न मिलने और उनकी गुणवत्ता को लेकर अखिल भारतीय महिला जनवादी समिति उग्र हो गई है. महिला जनवादी समिति द्वारा इस संबंध में सोमवार को जिला कुल्लू के ढालपुर में एक प्रदर्शन (Janwadi Mahila Samiti Protest in kullu) किया गया और डीसी के माध्यम से प्रदेश सरकार को भी एक ज्ञापन भेजा गया. जिसमें मांग रखी गई कि सभी लोगों को समय पर डिपो में राशन उपलब्ध करवाया जाए.

इस दौरान उपस्थित सभी महिलाओं ने सरकार के द्वारा बरती जा रही लापरवाही पर अपना रोष व्यक्त किया. अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति जिला कुल्लू की महासचिव ममता नेगी ने बताया कि आज हालात यह है कि समय पर सस्ते राशन के डिपो में कोई भी राशन नहीं पहुंच रहा है. ऐसे में जब राशन पहुंचता है, तो कभी दाल नहीं होती, तो कभी चीनी नहीं होती और लोगों को आधा अधूरा राशन लेकर ही जाना पड़ रहा है.

उन्होंने कहा कि अगर समय पर राशन पहुंच भी जाए, तो हालात यह है कि वह राशन खाने के लायक नहीं होता है, जिसकी कई बार शिकायत भी लोगों के द्वारा की गई है. उन्होंने राशन के डिपो में लगाई गई बायोमेट्रिक मशीन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए. ममता नेगी कहा कि बायोमेट्रिक मशीनें सही ढंग से काम नहीं कर रही हैं. ऐसे में या तो उन्हें हटाया जाए, या फिर अच्छी मशीनों को स्थापित किया जाए, ताकि राशन लेते समय लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.

वहीं, इसी मुद्दे को लेकर मंडी में भी महिला जनवादी समिति (Mandi Janwadi Mahila Samiti) ने रोष व्यक्त किया और एडीसी मंडी जतिन लाल के माध्यम से प्रदेश सरकार के मुखिया जयराम ठाकुर को एक मांग पत्र भेजा. समिति ने हिमाचल प्रदेश सरकार से मांग उठाई है कि सरकार डिपुओं में मिलने वाले राशन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि प्रदेश के लोगों को अच्छा राशन मिल सके. इसके साथ ही महिला जनवादी समिति मंडी ने मांग उठाई कि प्रदेश में खाद्य तेलों के दाम भी कम किए जाएं.

ये भी पढ़ें:Kullu Police caught charas: पुलिस ने बजौरा में 4.15 KG चरस के साथ नेपाली व्यक्ति को किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details