लाहौल स्पीति:हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के चुलिंग गांव के इंटरनेशनल साइकिलिस्ट शिवेन (International cyclist Shiven) एक बार फिर से भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. वहीं, अपने ट्रेनिंग कैंप के लिए शिवेन तुर्की के लिए भी रवाना हो चुके हैं. शिवेन साल 2019 में भी अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता (International Cycling Competition) में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने के लिए काफी उत्साहित भी हैं. शिवेन 2 बार नेशनल चैंपियन रह चुके हैं और नेशनल चैंपियनशिप में हिमाचल प्रदेश के लिए सात मेडल जीत चुके हैं.
शिवेन ने साइकिल फेडरेशन ऑफ इंडिया (Cycling Federation of India), स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया का आभार व्यक्त किया और कहा कि तुर्की में 2 महीने की ट्रेनिंग कैंप से उन्हें प्रतियोगिता के लिए भी काफी मदद मिलेगी. लाहौल स्पीति साइकिल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील ने बताया कि हिमाचल और लाहौल स्पीति में इस खेल को बढ़ावा देने के लिए शिवेन समय-समय में प्रतियोगिता में भाग लेते हैं और युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करते हैं.