कुल्लूःजिला कुल्लू में हिम सुरक्षा अभियान 25 नवंबर से 27 दिसंबर तक चलेगा. यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सुशील चंद्र ने सोमवार को पतली कूहल में स्वास्थ्य कर्मियों व आशाओं के लिए आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए दी.
डाॅ. सुशील चंद्र ने कहा कि जिला स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम 21 नवम्बर को आयोजित किया गया था और अब प्रशिक्षण ब्लाॅक स्तर पर आयोजित किए जा रहे हैं. एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में डॉक्टर्स, फार्मासिस्ट, स्वास्थ्य कर्मी व आशा वर्करों ने भाग लिया.
डाॅ. सुशील ने कहा कि हिम सुरक्षा अभियान जिला के लोगों में कोविड-19 के साथ-साथ गंभीर बीमारियों का पता लगाने में कारगर सिद्ध होगा. अभियान जिलाभर में चलाया जा रहा है. स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण करेंगे. इसके लिए पहले ही जिलाभर के लिए चिकित्सा खंड स्तर पर टीमों का गठन कर लिया गया है.
उन्होंने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं सहित स्वास्थ्य कर्मियों को ब्लाॅक स्तर पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया है. आशा कार्यकर्ताओं को प्रतिदिन की दर से अभियान के दौरान आर्थिक प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाएगी. आशा के साथ टीम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आयुष फार्मासिस्ट या अन्य विभागों में तैनात इस प्रकार के कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि आशा को पैड प्रदान किए गए हैं जिनपर साॅफ्टवेयर को अपलोड किया गया है. इसमें स्वास्थ्य मुद्दों को लेकर कुछ काॅलम निर्धारित किए गए हैं जिनके आधार पर घर-घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी उपलब्ध होगी. बीमारियों जिनका विवरण टीमें अपलोड करेंगी.