हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बर्फबारी से घरों में कैद हुए लोगों को हेलीकॉप्टर से निकाला जाएगा सुरक्षित, GAD ने जारी किया फ्लाइट शेड्यूल

मौसम विभाग ने 10 से 14 फरवरी के बीच बारिश और बर्फबारी की जताई संभावना

बर्फ हटाते भुंतर एयरपोर्ट कर्मचारी.

By

Published : Feb 10, 2019, 10:12 AM IST

कुल्लू: मौसम विभाग ने प्रदेश में 10 से 14 फरवरी के बीच बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है. जिसे ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने एक अधिसूचना के जरिए 11 और 12 फरवरी को जनजातीय क्षेत्रों के लिए प्रस्तावित उड़ानों का शेड्यूल जारी किया है.

शेड्यूल के मुताबिक 11 फरवरी को हेलीकॉप्टर भुंतर एयरपोर्ट से किलाड़-चंबा के लिए उड़ान भरेगा. दूसरी उड़ान भुंतर-अजोग-चंबा और तीसरी उड़ान भुंतर-किलाड़-भुंतर के बीच होगी. वहीं, 12 फरवरी को पहली उड़ान भुंतर-स्तींगरी-जिस्पा, दूसरी उड़ान भुंतर-रावा-उदयपुर और तीसरी उड़ान भुंतर-तांदी डाइट के बीच भरी जाएगी.

बर्फ हटाते भुंतर एयरपोर्ट कर्मचारी.

बता दें कि बर्फबारी के कारण उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क मार्ग से आवाजाही बंद हो गई है. लोगों के हेलीकॉप्टर ही एकमात्र माध्यम आवाजाही के लिए बचता है. इन क्षेत्रों में फंसे मरीजों, स्टूडेंट्स आदि को सुरक्षित स्थानों में पहुंचाने के उड़ानों का शेड्यूल जारी किया है.

लाहौल घाटी में करीब एक दर्जन रेफर मरीज हेलीकॉप्टर का इंतजार कर रहे हैं. कुल्लू में तैनात उड़ान समिति प्रभारी अशोक कुमार ने शेड्यूल जारी होने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि यह सभी उड़ान मौसम के मिजाज पर निर्भर रहेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details