हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मनाली की ऊंची चोटियों पर बारिश के साथ हुई बर्फबारी, बढ़ी ठंड

मनाली शहर में पिछले दो दिनों से बारिश का दौर जारी है, वहीं रोहतांग दर्रा सहित ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है जिससे कारोबारियों में अधिक सैलानियों के आने की उम्मीद जगी है.

snowfall in high altitude areas of manali

By

Published : Oct 1, 2019, 6:00 PM IST

मनालीः मौसम ने अक्टूबर महीने के शुरु होते ही पर्यटन नगरी मनाली में करवट बदल ली है. एक तरफ जहां मनाली शहर में पिछले दो दिनों से बारिश का दौर जारी है, वहीं रोहतांग दर्रा सहित ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है.

मौसम के बदले इस मिजाज से पूरी घाटी ठंण्ड की चपेट में आ गई है. मनाली शहर की तो यंहा पर आज सुबह कुछ समय के लिए हल्की धूप खिली रही, लेकिन उसके बाद एकाएक फिर से बारिश हुई. जिससे अब पूरी घाटी ठंड की चपेट में आ गई है.

मनाली के साथ लगते ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी और बारिश के साथ सर्दी ने भी दस्तक दे दी है. वहीं, घाटी की ऊंची चौटियों पर हो रही बर्फबारी से पर्यटन कारोबारी भी काफी खुश हैं. इनका मानना है कि इस बार की बर्फबारी से सर्दियों का पर्यटन सीजन अच्छा रहेगा.

वीडियो.
कारोबरियो का कहना है कि पर्यटकों जैसे ही इस बात का पता लगा है कि मनाली में मौसम में खराब चल रहा है और बर्फबारी हो रही है जिससे एकाएक पिछले दो दिनों से पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो गया है. मनाली में हो रही बारिश और बर्फबारी को देख कर मानो ऐसा लग रहा है कि जैसे घाटी में सर्दियों ने दस्तक दे दी है. अब देखने वाली बात यह है कि आगे वाले दिनों में कितनी बर्फबारी घाटी मे होती है.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में लोकायुक्त एक्ट लागू, मंत्री से चपरासी को देना होगा संपत्ति का ब्यौरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details