हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लू में आफतकाल, मानसून ने ली 22 की जान, PWD को 56 करोड़ रुपये का नुकसान

Damage due to rain in kullu, हिमाचल में अब तक हुई मानसून की बारिश ने 270 मासूम लोगों की जान ली है. वहीं, जिला कुल्लू में ये बरसात आफत बनकर बरसी है जिसके कारण लोक निर्माण विभाग को 56 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है और 22 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है. जिले में अभी भी बारिश का दौर जारी है.

Damage due to rain in kullu
कुल्लू में बारिश

By

Published : Aug 27, 2022, 5:39 PM IST

Updated : Aug 28, 2022, 2:57 PM IST

कुल्लू:हिमाचल प्रदेश में मानसून ने इस साल हाहाकार मचाया हुआ है. प्रदेश में आफत की बरसात ने इस कदर कहर बरपाया कि कई लोगों के सर से आशियाने तो कई लोगों के सर से बड़ों का साया, तो कुछ लोग निःसंतान हो गए. इस आफतकाल में बहुत से लोगों ने अपनों को खोया है. जिसकी भरपाई ताउम्र नहीं हो सकती. मानसून की बारिश में अब तक हिमाचल प्रदेश में 270 मासूम लोग अपनी जान गंवा चूके हैं और 495 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है. अब तक प्रदेश में सरकार को 1 लाख 72 हजार 135 रुपये का नुकसान हुआ है.

56 करोड़ का नुकसान-हिमाचल में लगातार हो रही बारिश से जगह- जगह भूस्खलन, बादल फटने, डंगा ढहने, मकान गिरने, सड़क दुर्घटना, बाढ़ आने जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं. वहीं, बात की जाए जिला कुल्लू की तो मानसून (monsoon in kullu ) से जिले में अब तक भारी बारिश से जान-माल को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. लोक निर्माण विभाग को भी दो माह में 56 करोड़ रुपये की चपत लगी (damage due to rain in kullu) है.

कुल्लू में बारिश से नुकसान.

33 लोगों की जान- जिला कुल्लू के उपमंडल आनी में सबसे ज्यादा 22 करोड़ का नुकसान हुआ (Death due to monsoon in Kullu) है और उसके बाद बंजार मंडल में 16 करोड़ 34 लाख का नुकसान लोक निर्माण विभाग को उठाना पड़ा है. अभी भी जिला कुल्लू में 32 सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए बंद है और मानसून में अब तक जिले में 33 लोगों को अपनी जिंदगी से हाथ धोना पड़ा हैं.

कुल्लू में 56 करोड़ का नुकसान.

4 लोग अभी भी लापता- जिला कुल्लू में आफत की बरसात ने 33 लोगों की जान तो ली ही साथ ही 18 लोग गंभीप रूप से घायल भी हुए हैं. जिले में चार लोग अब तक बारिश के कारण लापता है जिनका अभी तक कुछ नहीं चल पाया है. जिले में 6 पशुओं को भी बारिश से नुकसान हुआ है.

कुल्लू में 4 लोग अभी भी लापता.

इतने घर हुए क्षतिग्रस्त-जिले में अब तक 6 पक्के घर और 15 कच्चे घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए (houses damage due to rain in kullu) हैं. वहीं, 2 पक्के घर और 22 कच्चे घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं. जिले में बारिश से 23 निजी दुकानों और कारखानों को नुकसान पहुंचा है. साथ ही 5 लेबर शेड, ब्रिज और हट्स को नुकसान पहुंचा है. वहीं, 5 निजी गाय के शेड को भी नुकसान पहुंचा है.

कुल्लू में सेब का सीजन बना चुनौती.

सेब का सीजन बना चुनौती-भारी बरसात के चलते ग्रामीण सड़कों की हालत काफी खराब हो गई (flood in kullu) है. जिसके चलते कृषि सीजन व सेब सीजन को निपटाना किसानों व बागवानी के लिए चुनौती बन गया है. लोक निर्माण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कुल्लू सर्कल के तहत आने वाले बंजार मंडल में 16 करोड़ 34 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.

अभी तक कई सड़कें बंद-इसके अलावा कुल्लू में तीन करोड़ 10 लाख, मनाली में 9 करोड़ 70 लाख और लाहौल स्पीति के उदयपुर मंडल में 5 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ (landslide in kullu) है. वहीं, आनी उपमंडल में भारी बारिश के कारण 22 करोड़ रुपये के हुए नुकसान से वहां पर भी कई सड़कें मलबे के कारण अभी भी बंद पड़ी हुई है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

कुल्लू में मानसून ने ली 22 की जान.

ये कहते हैं अधिकारी-लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता केके शर्मा ने बताया कि कुल्लू सर्कल के अंतर्गत डैमेज हुई सड़कों को बहाल करने के लिए विभाग ने 35 मशीनरियों को तैनात किया है. जिसके माध्यम से मार्गों को बहाल किया जा रहा है. इसके अलावा कुछ मशीनरी किराए पर भी ली गई है, ताकि जल्द से जल्द सड़कों को वाहनों की आवाजाही के लिए खोला जा सके. उन्होंने बताया कि बरसात के चलते लोक निर्माण विभाग को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है और उसकी रिपोर्ट तैयार कर प्रदेश सरकार को भेज दी गई है.

ये भी पढ़ें:कुल्लू के भजोगी नाले में आई बाढ़, वोल्वो बस अड्डा में फिर भरा कीचड़

ये भी पढ़ें:Heavy Rain in Kullu: भारी बारिश से ब्यास नदी उफान पर, काजा ग्रामफू सड़क मार्ग बंद

Last Updated : Aug 28, 2022, 2:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details