हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बंजार से BJP टिकट पर चांद किशोर गौतम ने जताया दावा, मित्र मिलन समारोह के बहाने टटोली मतदाताओं की नब्ज

कुल्लू जिले के बंजार विधासनभा क्षेत्र से भाजपा से टिकट (BJP ticket from Banjar) के चाहवानों में डॉक्टर चांद किशोर भी शामिल हो गए हैं. बीते दिनों लारजी में मित्र मिलन समारोह के बहाने डॉक्टर चांद किशोर गौतम ने मतदाताओं की नब्ज टटोली और बंजार के चहुंमुखी विकास का भी मतदाताओं से वादा किया.

BJP ticket from Banjar
चांद किशोर गौतम

By

Published : Sep 10, 2022, 3:45 PM IST

कुल्लू:हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों को (Himachal assembly elections) लेकर अब टिकट के तलबगारों की सूची भी बढ़ती जा रही है. तो वहीं, टिकट के चाहवान भी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान में जुटे हुए हैं. कुल्लू जिले के उपमंडल बंजार में भी राजनीति इन दिनों गरमा गई है और भाजपा से यहां टिकट के चाहवानो की सूची भी बढ़ती जा रही है. बंजार विधानसभा में भाजपा से टिकट के तलबगारों में डॉक्टर चांद किशोर (Chand Kishore Gautam) का नाम भी जुड़ गया है.

बीते दिनों लारजी में मित्र मिलन समारोह (Mitra Milan Samaroh in Larji) के बहाने डॉक्टर चांद किशोर गौतम ने मतदाताओं की नब्ज टटोली और बंजार के चहुंमुखी विकास का भी मतदाताओं से वादा किया. मित्र मिलन समारोह में बंजार विधानसभा क्षेत्र की प्रत्येक पंचायत से सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोगों ने एक स्वर में चांद किशोर को टिकट देने की वकालत भी की. बंजार की राजनीति में जहां पहले ही कई संभावित उम्मीदवारों ने जन शक्ति प्रदर्शन के सहारे अभियान चला रखा है वहीं, शिक्षा विभाग से सेवानिवृत हुए डॉ. चांद किशोर गौतम की मित्र मिलन समारोह ने बंजार की राजनीति का पारा और चढ़ा दिया है.

फोटो.

बंजार विधानसभा क्षेत्र से पहले ही जहां भाजपा समर्थित (BJP ticket candidates from Banjar) तीन बड़े दिग्गज नेता जिनमें विधायक सुरेंद्र शौरी, बीजेपी जिला अध्यक्ष भीमसेन शर्मा, युवा नेता हितेश्वर सिंह चुनाव लड़ने की हुंकार भर चुके हैं. वहीं, बंजार विधानसभा क्षेत्र से संबंध रखने वाले चांद किशोर गौतम ने मित्र मिलन समारोह के बहाने जन शक्ति प्रदर्शन कर बंजार क्षेत्र से चुनाव लड़ने की हुंकार भर दी है.

गौर रहे कि डॉ. चांद किशोर गौतम ने सेवानिवृत्ति के बाद मेला मैदान सैंज में जन्मदिन की सियासी पार्टी आयोजित की थी. जिसमें बंजार विधानसभा क्षेत्र के हजारों लोगों ने हिस्सा लिया और पार्टी के बहाने चुनावी शक्ति प्रदर्शन किया. बंजार विधानसभा क्षेत्र की चर्चा जहां पहले ही पूरे प्रदेश में हो रही है वहीं, चांद किशोर गौतम की चुनावी हुंकार ने बंजार विधानसभा की राजनीति में भूचाल ला दिया है. ऐसे में यह समारोह आयोजित कर चांद किशोर गौतम ने वर्तमान विधायक सुरेंद्र शौरी की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं.

फोटो.

हालांकि बंजार विधानसभा क्षेत्र (Banjar Assembly Constituency) में भाजपा नेतृत्व डैमेज कंट्रोल करने में लगी हुई है. लेकिन बंजार विधानसभा क्षेत्र में दिन प्रतिदिन भाजपा की मुश्किलें कम होने के बजाए बढ़ती जा रही है. डॉ. चांद किशोर गौतम ने कहा कि मैं जनसेवक हूं और आगे भी जनता की सेवा करता रहूंगा. उन्होंने कहा की इस वक्त बंजार में चारों तरफ निराशा ही देखने को मिल रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश प्रगति की राह पर है तो वहीं, केंद्र की मोदी सरकार ने विकास के कई आयाम स्थापित किए हैं.

ये भी पढ़ें:एनपीएस कर्मियों से मिलने पहुंचे विक्रमादित्य सिंह, सत्ता में आते ही ओल्ड पेंशन बहाल करने का दिया आश्वासन

ABOUT THE AUTHOR

...view details