कुल्लू:हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों को (Himachal assembly elections) लेकर अब टिकट के तलबगारों की सूची भी बढ़ती जा रही है. तो वहीं, टिकट के चाहवान भी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान में जुटे हुए हैं. कुल्लू जिले के उपमंडल बंजार में भी राजनीति इन दिनों गरमा गई है और भाजपा से यहां टिकट के चाहवानो की सूची भी बढ़ती जा रही है. बंजार विधानसभा में भाजपा से टिकट के तलबगारों में डॉक्टर चांद किशोर (Chand Kishore Gautam) का नाम भी जुड़ गया है.
बीते दिनों लारजी में मित्र मिलन समारोह (Mitra Milan Samaroh in Larji) के बहाने डॉक्टर चांद किशोर गौतम ने मतदाताओं की नब्ज टटोली और बंजार के चहुंमुखी विकास का भी मतदाताओं से वादा किया. मित्र मिलन समारोह में बंजार विधानसभा क्षेत्र की प्रत्येक पंचायत से सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोगों ने एक स्वर में चांद किशोर को टिकट देने की वकालत भी की. बंजार की राजनीति में जहां पहले ही कई संभावित उम्मीदवारों ने जन शक्ति प्रदर्शन के सहारे अभियान चला रखा है वहीं, शिक्षा विभाग से सेवानिवृत हुए डॉ. चांद किशोर गौतम की मित्र मिलन समारोह ने बंजार की राजनीति का पारा और चढ़ा दिया है.
बंजार विधानसभा क्षेत्र से पहले ही जहां भाजपा समर्थित (BJP ticket candidates from Banjar) तीन बड़े दिग्गज नेता जिनमें विधायक सुरेंद्र शौरी, बीजेपी जिला अध्यक्ष भीमसेन शर्मा, युवा नेता हितेश्वर सिंह चुनाव लड़ने की हुंकार भर चुके हैं. वहीं, बंजार विधानसभा क्षेत्र से संबंध रखने वाले चांद किशोर गौतम ने मित्र मिलन समारोह के बहाने जन शक्ति प्रदर्शन कर बंजार क्षेत्र से चुनाव लड़ने की हुंकार भर दी है.