कुल्लू:जिला कुल्लू के पतलीकुहल में हंस फाउंडेशन के द्वारा जो चैरिटेबल अस्पताल बनाया जा रहा है इससे जिला कुल्लू के अलावा साथ लगते इलाकों को भी फायदा मिलेगा. वहीं, मनाली के ब्यास कुंड को भी अब पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा. जिसके लिए पर्यटन विभाग व सरकार की ओर से भी योजना तैयार की जा रही है. ताकि रोहतांग जाने वाले पर्यटकों के लिए एक और आकर्षक पर्यटन स्थल विकसित हो सके. यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जिला कुल्लू के मनाली विधानसभा क्षेत्र के पतलीकुहल में हंस फाउंडेशन चैरिटेबल अस्पताल (Hans Foundation Charitable Hospital Patlikuhal) का भूमि पूजन करने के पश्चात कही.
जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि ब्यास ऋषि की 60 फुट ऊंची कांस्य प्रतिमा स्थापित करने के लिए हंस फाउंडेशन द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है. स्थापित होने के पश्चात यह प्रतिमा आगंतुकों के लिए आकर्षण का केन्द्र होगी. वहीं, फाउंडेशन द्वारा मनाली के प्रसिद्ध हडिम्बा मन्दिर में लाइट एण्ड साउंड शो का प्रावधान भी किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कुल्लू जिले के मनाली विधानसभा क्षेत्र के पतलीकुहल में लगभग 15.19 करोड़ रुपये लागत की छः विकासात्मक परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया.
जिसमें 6.48 करोड़ रुपये की लागत से (developmental projects Patlikuhal) तहसील मनाली में मनाली, नसोगी और अन्य गांवों के समूह के लिए जलापूर्ति योजना के संवर्धन कार्य, गांव बाशिंग के लिए 84 लाख रुपये की लागत से उठाऊ जलापूर्ति योजना का संवर्धन कार्य, गांव डोभी व शिम के लिए 75 लाख रुपये से बहाव सिंचाई योजना के सुधार कार्य, 3.13 करोड़ रुपये से आईएसबीटी पतलीकुहल, 1.52 करोड़ रुपये से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नग्गर के लिए विज्ञान प्रयोगशाला और कटराई में 2.47 करोड़ रुपये से लोक निर्माण विभाग के मनाली मण्डल के आवासीय कवार्टर शामिल हैं.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हंस फाउंडेशन पीड़ित मानवता के कल्याण के लिए महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान कर रही है. उन्होंने कहा कि इस फाउंडेशन ने कुछ वर्ष पहले उत्तराखण्ड त्रास्दी के दौरान 500 करोड़ रुपये का योगदान दिया था. फाउंडेशन द्वारा प्रदेश को 15 मेडिकल मोबाइल यूनिट प्रदान किए गए हैं, जो मरीजों को बेहतर परिवहन सुविधा प्रदान करने में सहायक सिद्ध हो रही हैं. उन्होंने कहा कि 60 बिस्तरों की क्षमता का यह अस्पताल निर्मित होने के पश्चात क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने में सहायक सिद्ध होगा.
हंस फाउंडेशन (Hans Foundation) की संस्थापक माता मंगला ने कहा कि फाउंडेशन द्वारा स्थापित किया जा रहा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल क्षेत्र के लोगों की मदद करेगा. उन्होंने कहा कि अस्पताल में अनेक प्रमुख विभाग होंगे. अस्पताल में चार ऑपरेशन थियेटर और 125 कर्मचारी होंगे. उन्होंने कहा कि फाउंडेशन स्वास्थ्य, शिक्षा, आजीविका के माध्यम से जीवन की गुणवत्ता में सुधार की दिशा में कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि फाउंडेशन अपनी गतिविधियों का विस्तार करने की योजना पर भी कार्य कर रही है.