हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ग्राहकों को बैंकों के नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर, अब घर बैठे ऐसे खोल सकते हैं अकाउंट: DGM PK Sharma

बैंकों द्वारा अब ग्राहकों के खाते ऑनलाइन एप (online app) माध्यम से भी खोले जा रहे हैं, जिलके चलते लोगों को अब बैंकों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं होगी. बैंक के ऐप के माध्यम से ही ग्राहक अपना फोटो अपलोड करें और उसके बाद बैंक के कर्मचारी व्यक्ति के खाते को ऑनलाइन खोल देते हैं. यह बात कुल्लू में भारतीय स्टेट बैंक ऋण उन्मुखी कदम एवं ग्राहक संपर्क कार्यक्रम (SBI Credit Oriented Initiatives And Customer Outreach Program) के दौरान डीजीएम पीके शर्मा (DGM PK Sharma) ने कही.

kullu
कुल्लू

By

Published : Nov 22, 2021, 2:53 PM IST

Updated : Nov 22, 2021, 3:19 PM IST

कुल्लू:जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर (District Kullu Headquarters Dhalpur) के देव सदन में भारतीय स्टेट बैंक ऋण उन्मुखी कदम एवं ग्राहक संपर्क कार्यक्रम (SBI Credit Oriented Initiatives And Customer Outreach Program) का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग (DC Kullu Ashutosh Garg) ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया.

वहीं, आशुतोष गर्ग ने ढालपुर के रथ मैदान (Rath Maidan of Dhalpur) में विभिन्न बैंकों के द्वारा लगाए गए स्टॉल का भी विशेष रूप से निरीक्षण किया. वही इस कार्यक्रम में विभिन्न बैंकों के ग्राहकों ने भी भाग लिया. जिसमें कुल्लू जिला के व्यापारी, कृषक व स्वयं सहायता समूह की महिलाएं भी उपस्थित रहीं. इस कार्यक्रम में बैंक की ओर से दी जाने वाली विभिन्न योजनाओं की भी बैंक के अधिकारियों के द्वारा जानकारी दी गई.

वीडियो.

डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग (DC Kullu Ashutosh Garg) ने भी बैंक के अधिकारियों से आग्रह किया (Bank officials urged) कि वे अपने ऋण देने की प्रक्रिया को सरल बनाएं (Simplify your lending process). ताकि लोगों को बैंकों के चक्कर न काटने पड़े. आशुतोष गर्ग (Ashutosh Garg) ने कहा कि जिला कुल्लू में कृषि, बागवानी व पर्यटन के लिए बैंकों द्वारा जो कार्य किए जा रहे हैं वह काफी सराहनीय हैं. ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में भी बैंकों को अब अपनी पकड़ बनानी होगी. ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोगों को भी सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके.

डीजीएम पीके शर्मा (DGM PK Sharma) ने बताया कि अब कोई भी ग्राहक ऑनलाइन ऐप (online app) के माध्यम से भी बैंक में अपना खाता खोल सकते हैं. इसके लिए उन्हें बैंक आने की जरूरत नहीं होगी. पीके शर्मा ने कहा कि विभिन्न बैंकों के द्वारा अब डिजिटल माध्यम (digital medium) से ग्राहकों को ऋण संबंधी (credit related) व अन्य सरकारी योजनाओं (other government schemes) की जानकारी दी जा रही है और ऐसे में ग्राहक बैंक के अधिकारियों से संपर्क कर विभिन्न योजनाओं का लाभ ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें:HAMIRPUR: कृषि बिल की वापसी को पठानिया ने अहिंसक आंदोलन की तानाशाही पर जीत दिया करार

Last Updated : Nov 22, 2021, 3:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details