कुल्लू: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा जिला कॉलेज में प्रदेश सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ गुरुवार को धरना प्रर्दशन किया गया.
विद्यार्थी परिषद ने सरकार से तबादला किए हुए प्राध्यापक की दोबारा कुल्लू कॉलेज में नियुक्ति करने और छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकार छात्र संघ चुनाव को बहाल करने की मांग की है.
छात्रों को कहना है कि विश्वविद्यालय द्वारा घोषित परीक्षा परिणामों में खामियों को दुरुस्त और प्रदेश में निजी मेडिकल कॉलेज में ज्यादा फीस वृद्धि व व्यापारिकरण पर रोक लगाई जाए. उन्होंने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्थाई परिसर के निर्माण कार्य को शुरू किया जाए.
छात्रों ने बताया कि सीएमसी व आउटसोर्स के माध्यम से भर्तियां युवाओं के साथ धोखा है. इन पर रोक लगाकर नियमित भर्तियां की जाएं. उन्होंने बताया कि प्रदेश के संस्कृत महाविद्यालयों की दयनीय स्थिति में सुधार और निजी शिक्षण संस्थान नियांमक आयोग और निजी विश्वविद्यालयों में भ्रष्टाचार व व्यापारिकरण पर रोक लगाई जाए.
बता दें कि कॉलेज में गणित संकाय के प्राध्यापक का बीच सत्र में तबादला करने से लगभग 1400 छात्रों में रोष है. हालांकि सरकार ने यहां दूसरे प्राध्यापक की नियुक्ति कर दी है, लेकिन छात्रों का कहना है कि जिन प्राध्यापक का तबादला हुआ है, उनके पढ़ाने का तरीका बहुत अच्छा था.