कुल्लूःबंजार उपमंडल की तीर्थन घाटी की ग्राम पंचायत कलवारी के अड्डेशा गांव में एक आगजनी की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि आगजनी के समय घर पर कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था. इस आगजनी की घटना में मकान मालिक को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.
जानकारी के अनुसार अड्डेशा गांव में दिले राम के ढाई मंजिला मकान में अचानक आग की लपटें उठी. इसे देख कर आसपास के लोग इकठ्ठे हुए. लोगों ने आग को काबू करने का भरसक प्रयास किया, लेकिन आग इतनी ज्यादा फैल चुकी थी कि काबू करना मुशिकल हो गया.
देखते ही देखते दिले राम का आठ कमरों वाला लकड़ी का मकान जल कर राख हो गया. इस आग की घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग को दी गई. मौक पर अग्निशमन दस्ता, पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारी पहुंचे.
मकान के साथ लगते अन्य मकान को भी इस आगजनी से आंशिक नुकसान हुआ है. जिसे समय रहते अग्निशमन दस्ते ने गांववासियों के सहयोग से बचा लिया. इस आगजनी की घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि आगजनी के समय घर पर कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था. घर के सभी सदस्य अपने अपने दैनिक कार्यों के सिलसिले में बाहर गए थे. आग लगने का कारण बिजली का शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है.
इस आगजनी की घटना से दिले राम को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. स्थानीय लोगों ने इसके प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है और सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द दिले राम का केस बना कर उचित मुआवजा राशि दी जाए.
ये भी पढ़ें-दिल्ली से लौटे लोगों ने बढ़ाई सोलन जिला की मुश्किलें! 4 साल के बच्चे के साथ 1 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव