बड़सर: जिला हमीरपुर के नगर पंचायत नादौन में एक महिला ने दवाई की जगह जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई. महिला को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के लिए रेफर कर दिया गया.
महिला की पहचान धापू (35) निवासी नागौर राजस्थान के रूप में हुई है. महिला पिछले कई सालों से नादौन पंचायत में अपने पति और बच्चों के साथ रहती है. महिला के पति दिवेश ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी धापू ने गलती से जहरीला दवाई खाई जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई. महिला को तुरंत नादौन अस्पताल लेकर लिया गया जिसके बाद डाक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद बताया कि किसी जहरीले पदार्थ को खाने से उसकी तबीयत खराब हुई है.