कांगड़ा में AAP की भाजपा-कांग्रेस में सेंधमारी, शनिवार को नड्डा का बैठकों का दौर, केजरीवाल की होगी रैली:आम आदमी पार्टी ने 23 अप्रैल को प्रदेश के सबसे बड़े कांगड़ा जिले में अरविंद केजरीवाल के दौरे से एक दिन पहले भाजपा-कांग्रेस नेताओं को पार्टी में शामिल कर लिया. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शनिवार तक कांगड़ा के दौरे पर रहेंगे. ऐसे में बीजेपी में सेंधमारी कर आम आदमी पार्टी ने नड्डा को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि कांगड़ा में भाजपा कार्यकर्ताओं का मूड आम आदमी पार्टी की दिशा में हो चला है. आम आदमी पार्टी के हिमाचल प्रदेश ट्विटर हैंडल से बाकायदा एक के बाद एक ट्वीट कर भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ताओं के आम आमदी पार्टी का (BJP Congress workers join Aam Aadmi Party) दामन थामने की जानकारी दी गई.
पंचायती राज दिवस पर हमीरपुर जिले को मिलेंगे तीन राष्ट्रीय अवार्ड, DC ने जताई खुशी:उपायुक्त देवश्वेता बनिक ने बताया कि हमीरपुर जिले की पंचायती राज संस्थाओं को राष्ट्रीय स्तर के तीन पुरस्कार मिलना गौरव की बात है. उन्होंने इन संस्थाओं के सभी जनप्रतिनिधियों और संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई दी है. उन्होंने उम्मीद जताई कि (Hamirpur district get three national awards) भविष्य में भी इसी तरह पूरी टीम मेहनत करती रहेगी और नए-नए आयाम छूते रहेगी.
जेपी नड्डा का कांगड़ा दौरा, नगरोटा बगवां में किया रोड शो और जनसभा:हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Election 2022) के मद्देनजर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा नगरोटा बगवां बाजार में रोड शो किया और फिर एक जनसभा (JP Nadda kangra tour) को संबोधित किया. प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गगल एयरपोर्ट में नड्डा का स्वागत (CM JAIRAM WELCOMES JP NADDA) किया.
जेपी नड्डा की प्रतिष्ठा दांव पर इसलिये कर रहे हिमाचल के दौरे- कुलदीप राठौर:बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के हिमाचल दौरों को लेकर कांग्रेस ने निशाना साधा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा है कि जेपी नड्डा की प्रतिष्ठा दांव पर है इसलिये वो लगातार हिमाचल के दौरे (JP nadda in Kangra) कर रहे हैं. क्योंकि पिछले साल हुए उपचुनावों में बीजेपी को कांग्रेस से करारी शिक्सत मिली थी. वहीं अरविंद केजरीवाल को लगता है कि वो पंजाब की तरह हिमाचल भी जीतेंगे तो उनकी गलतफहमी वक्त दूर कर देगा.
'CM का चेहरा घोषित नहीं करेगी कांग्रेस, सामूहिक नेतृत्व में लड़ेगी विधानसभा चुनाव':हिमाचल विधानसभा के चुनावों में कांग्रेस मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किए बिना ही चुनाव लड़ेगी. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता के (Sukhvinder singh sukhu Press conference) दौरान ये बात कही.उन्होंने कहा कि उप चुनावों में कांग्रेस ने सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी. उसे देखते हुए कांग्रेस आलाकमान ने यह तय किया है कि विधानसभा चुनाव भी सामूहिक नेतृत्व में लड़ा जाएगा.