हमीरपुरः जयराम कैबिनेट में फेरबदल के बाद वन एवं खेल मंत्री बने राकेश पठानिया ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से मुलाकात की. इसके बाद पठानिया ने हमीरपुर में अधिकारियों की बैठक ली. बैठक के बाद उन्होंने खेल नीति को लेकर बड़ा बयान दिया है. पठानिया ने कहा कि 1 महीने के अंदर प्रदेश में नई खेल नीति लाई जाएगी. सरकार इसके लिए पूरी तरह से तैयार है. राकेश पठानिया ने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में उन्होंने यह बड़ा बयान दिया है.
वन एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि 1 महीने के अंदर प्रदेश में नई खेल नीति लाई जाएगी. इसके लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जो स्पोर्ट्स केंद्र हैं. उनके लिए एक स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाने की योजना तैयार की जाएगी. प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में टैलेंटेड बच्चे हैं, लेकिन संसाधनों की कमी के कारण उनका टैलेंट उभर नहीं पाता है. जिसके के लिए प्रदेश भर में एक टैलेंट सर्च प्रोग्राम शुरू किया जाएगा और ऐसे बच्चों की तलाश की जाएगी.