हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

1 महीने में लाई जाएगी नई खेल नीति, स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाने की हो रही तैयारी: राकेश पठानिया

वन एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि 1 महीने के अंदर प्रदेश में नई खेल नीति लाई जाएगी. इसके लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जो स्पोर्ट्स केंद्र हैं. उनके लिए एक स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाने की योजना तैयार की जाएगी.

Sports Minister Rakesh Pathania holds meeting with officials in hamirpur
फोटो फाइल

By

Published : Aug 3, 2020, 6:02 PM IST

हमीरपुरः जयराम कैबिनेट में फेरबदल के बाद वन एवं खेल मंत्री बने राकेश पठानिया ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से मुलाकात की. इसके बाद पठानिया ने हमीरपुर में अधिकारियों की बैठक ली. बैठक के बाद उन्होंने खेल नीति को लेकर बड़ा बयान दिया है. पठानिया ने कहा कि 1 महीने के अंदर प्रदेश में नई खेल नीति लाई जाएगी. सरकार इसके लिए पूरी तरह से तैयार है. राकेश पठानिया ने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में उन्होंने यह बड़ा बयान दिया है.

वन एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि 1 महीने के अंदर प्रदेश में नई खेल नीति लाई जाएगी. इसके लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जो स्पोर्ट्स केंद्र हैं. उनके लिए एक स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाने की योजना तैयार की जाएगी. प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में टैलेंटेड बच्चे हैं, लेकिन संसाधनों की कमी के कारण उनका टैलेंट उभर नहीं पाता है. जिसके के लिए प्रदेश भर में एक टैलेंट सर्च प्रोग्राम शुरू किया जाएगा और ऐसे बच्चों की तलाश की जाएगी.

वीडियो रिपोर्ट.

इसके अलावा वन मंत्री ने जंगलों की रक्षा कर रहे फॉरेस्ट गार्डों पर होने वाले हमलों को लेकर कहा कि यह मामला सरकार के ध्यान में है. यह महत्वपूर्ण मुद्दा है. प्राथमिकता के आधार पर इस मामले में एक पॉलिसी लाई जाएगी.

आपको बता दें कि वन रक्षक होशियार सिंह मौत मामले के बाद फॉरेस्ट गार्डों को हथियार दिए जाने की मांग उठी थी, लेकिन वर्तमान समय में हथियार खरीदने के लिए इन गार्डों को अपनी जेब से ही पैसे देने पड़ रहे हैं. जिसको लेकर पठानिया ने पॉलिसी लाने की बात कही.

ये भी पढ़ेंःरक्षाबंधन पर बहनों के लिए HRTC का तोहफा, दी जा रही है फ्री बस सुविधा

ABOUT THE AUTHOR

...view details