कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश समग्र शिक्षा की (Himachal Pradesh Samagra Shiksha) ओर से तमाम जिलों के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों डाइट (DIET) के प्रशिक्षु अध्यापकों की अंतर जिला खेल, कूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आगाज हो गया है. प्रदेश सरकार के खेल मंत्री राकेश पठानिया ने धर्मशाला में पहुंचकर इस कार्यक्रम का श्रीगणेश किया. तीन दिवसीय इस खेलकूद प्रतियोगिता में प्रदेश भर के तमाम जिलों के डाइट (DIET) संस्थानों के प्रशिक्षुओं ने अलग अलग खेलों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करवाई.
वहीं, खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि कोविड काल के बाद ये अपने आप में बड़ी बात है कि पूरे दो साल के बाद इस तरह से खेल कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने डाइट (DIET) की सराहना की. काबिलेगौर है कि डाइट (DIET) संस्थानों द्वारा इस तरह की प्रतियोगिताएं पहली मर्तबा आयोजित की गई है. अंतर जिला प्रतियोगिताएं समग्र शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक डॉ. वीरेंद्र शर्मा की अगुवाई में पहली बार हो रही है.
धर्मशाला में DIET के प्रशिक्षु अध्यापकों की खेलकूद प्रतियोगिता का मंत्री राकेश पठानिया ने किया शुभारंभ
खेल मंत्री राकेश पठानिया ने धर्मशाला में पहुंचकर डाइट (DIET) के प्रशिक्षु अध्यापकों की अंतर जिला खेल, कूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बाद इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन करना बेहद सराहनीय कदम है.
डाइट इन खेलों में वॉलीबॉल, कब्बड्डी, बेडमिंटन, टेबल टैनिस, शतरंज और 100, 200, 400, 800 मीटर दौड़, गोला फैंक व हाई जम्प की प्रतियोगिताओं के साथ-साथ सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं करवाई जा रही हैं. खेल कूद प्रतियोगिता इंडोर स्टेडियम, साई स्टेडियम में सुबह 7 बजे से लेकर शाम के 5 बजे तक चलेंगी. जिसमें खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाएंगे. इसके अवाला सांस्कृतिक कार्यक्रम राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला के ऑडिटोरियम में शाम 5 बजे से शाम 8 बजे तक आयोजित किये जाएंगे. जबकि चित्रकला, रंगोली व शतरंज प्रतियोगिता डाइट कांगड़ा में ही करवाई जाएंगी.