हमीरपुरः जिला हमीरपुर में रविवार को बीजेपी के पूर्व विधायक समेत छह लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हमीरपुर में अब संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 299 हो गया है. बता दें कि बीजेपी का ये पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री एचआरटीसी के वाइस चेयरमैन भी हैं और पिछले दिनों शिमला निदेशालय भी गए थे.
बताया जा रहा है कि मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में इनके सैंपल की जांच होगी. इसकी रिपोर्ट अब पॉजिटिव आने के बाद जिला हमीरपुर में हड़कंप मच गया है. गौरतलब है कि बीजेपी के पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री पिछले दिनों शिमला दौरे के दौरान कई लोगों से मिले थे. वहीं, हमीरपुर में भी इन्होंने पार्टी की बैठकों में हिस्सा लिया है. इससे प्राइमरी कांटेक्ट की संख्या बढ़ने की उम्मीद लगाई जा रही है.