हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

अग्निपथ पर बवाल: प्रेस वार्ता करने से पहले ही पुलिस ने हिरासत में लिए सीटू राष्ट्रीय नेता, प्रदर्शनकारियों को कर रहे थे संबोधित

अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध में हमीरपुर जिला मुख्यालय में प्रदर्शन का सिलसिला (Protest in Hamirpur regarding Agnipath scheme) लगातार जारी रहा. इस योजना के विरोध में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने से पहले ही सीपीआईएम के नेता एवं सीटू के राष्ट्रीय सचिव डॉ. कश्मीर सिंह ठाकुर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. पढ़ें पूरी खबर...

Protest in Hamirpur regarding Agnipath scheme
हमीरपुर में अग्निपथ भर्ती योजना का विरोध

By

Published : Jun 16, 2022, 4:31 PM IST

हमीरपुर:अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध में हमीरपुर जिला मुख्यालय में प्रदर्शन का सिलसिला (Protest in Hamirpur regarding Agnipath scheme) लगातार जारी रहा. इस योजना के विरोध में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने से पहले ही सीपीआईएम के नेता एवं सीटू के राष्ट्रीय सचिव डॉ. कश्मीर सिंह ठाकुर को (CITU National Secretary Kashmir Singh Thakur) पुलिस ने हिरासत में ले लिया. दरअसल बस स्टैंड हमीरपुर के बाहर सड़क पर प्रदर्शन कर रहे युवाओं को जब खदेड़ा गया तो युवा मुख्य बाजार में फिर प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे.

यहां पर इस प्रदर्शन की अगुवाई डॉ. कश्मीर सिंह ठाकुर ने की और तहसील कार्यालय के बाहर वह एक मेज पर खड़े होकर युवाओं के जनसमूह को संबोधित करने लगे. यहां पर मीडिया कर्मियों से रूबरू होने के बाद डॉ. कश्मीर ठाकुर केंद्र की भाजपा सरकार पर भाषण के जरिए जमकर निशाना साध रहे थे. एक तरफ वह भाजपा सरकार को सेना और जनविरोधी बता रहे थे तो वहीं, दूसरी ओर प्रदर्शनकारियों के साथ केंद्र सरकार और भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे. इसी भाषण के दौरान तीन से चार पुलिसकर्मियों ने कश्मीर ठाकुर को पहले तो मेज से नीचे उतारा और फिर सदर थाने में ले गए.

हमीरपुर में अग्निपथ भर्ती योजना का विरोध

आपको बता दें कि प्रदर्शनकारियों के समूह को डॉक्टर कश्मीर सदर थाना हमीरपुर के बगल में ही तहसील भवन के कार्यालय के सामने संबोधित कर रहे थे. पुलिसकर्मियों ने जब जबरन डॉ. कश्मीर ठाकुर को थाने ले (Kashmir Singh Thakur in custody) जाने का प्रयास किया तो युवा यहां पर आक्रोशित हो गए. युवाओं की यह भीड़ थाने की तरफ बढ़ने लगी तो पुलिसकर्मियों ने युवाओं की भीड़ को किसी तरह से रोका. इसके बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए यहां पर पुलिस वालों की तरफ से प्रयास किया गया.

गौरतलब है कि डॉ. कश्मीर ठाकुर ने मीडिया कर्मियों को पीडब्ल्यूडी के रेस्ट हाउस में प्रेस वार्ता के लिए निमंत्रण दिया था. इससे पहले उन्हें प्रदर्शनकारी युवा मिले और वह उनके साथ प्रदर्शन में शामिल हो गए. इसी बीच पुलिस की कार्रवाई हुई और डॉ. कश्मीर ठाकुर को प्रेस वार्ता करने का भी मौका नहीं मिला. इससे पूर्व जिला मुख्यालय गांधी चौक और बस स्टैंड हमीरपुर के बाहर में हाई वोल्टेज प्रदर्शन देखने को मिला है.

ये भी पढ़ें:Agnipath scheme protest: अग्निपथ पर वीरभूमि हमीरपुर में हंगामा, युवाओं ने जलाए बीजेपी के झंडे

ABOUT THE AUTHOR

...view details