हमीरपुर:अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध में हमीरपुर जिला मुख्यालय में प्रदर्शन का सिलसिला (Protest in Hamirpur regarding Agnipath scheme) लगातार जारी रहा. इस योजना के विरोध में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने से पहले ही सीपीआईएम के नेता एवं सीटू के राष्ट्रीय सचिव डॉ. कश्मीर सिंह ठाकुर को (CITU National Secretary Kashmir Singh Thakur) पुलिस ने हिरासत में ले लिया. दरअसल बस स्टैंड हमीरपुर के बाहर सड़क पर प्रदर्शन कर रहे युवाओं को जब खदेड़ा गया तो युवा मुख्य बाजार में फिर प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे.
यहां पर इस प्रदर्शन की अगुवाई डॉ. कश्मीर सिंह ठाकुर ने की और तहसील कार्यालय के बाहर वह एक मेज पर खड़े होकर युवाओं के जनसमूह को संबोधित करने लगे. यहां पर मीडिया कर्मियों से रूबरू होने के बाद डॉ. कश्मीर ठाकुर केंद्र की भाजपा सरकार पर भाषण के जरिए जमकर निशाना साध रहे थे. एक तरफ वह भाजपा सरकार को सेना और जनविरोधी बता रहे थे तो वहीं, दूसरी ओर प्रदर्शनकारियों के साथ केंद्र सरकार और भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे. इसी भाषण के दौरान तीन से चार पुलिसकर्मियों ने कश्मीर ठाकुर को पहले तो मेज से नीचे उतारा और फिर सदर थाने में ले गए.