हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर: बस्सी में निजी बस दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बची सवारियां, टला बड़ा हादसा - hamirpur news hindi

हमीरपुर जिले में एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. गनीमत रही कि हादसे में किसी भी सवारी को चोट नहीं पहुंची है. बता दें कि अवाहदेवी से बस्सी की ओर आ रही एक निजी बस बस्सी चौक से थोड़ा पीछे ही सड़क (Private Bus Accident In Bassi) से नीचे की ओर लुढ़क गई. बताया जा रहा है कि जमीन के धंसने के कारण यह हादसा पेश आया था. हालांकि किसी को भी हादसे में चोट नहीं आई है.

Private Bus Accident In Bassi
बस्सी में निजी बस दुर्घटनाग्रस्त

By

Published : Jul 30, 2022, 3:24 PM IST

हमीरपुर:उपमंडल भोरंज के अंतर्गत बस्सी चौक के पास एक निजी बस शनिवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गई. यहां पर बड़ा हादसा होने से बच गया है. बताया जा रहा है कि बस में 10 से 15 यात्री सवार थे. मिली जानकारी के अनुसार एक निजी बस अवाहदेवी से बस्सी की ओर आ रही थी. बस अवाहदेवी से जाहू वाया चंबोह, बस्सी, मनोह होकर चलती है.

वहीं, बस्सी चौक से थोड़ा पीछे ही अचानक से बस सड़क के साथ से खाई की (Private Bus Accident In Bassi) ओर लुढ़क गई. इस दौरान बस आम के पेड़ से अटक गई वरना बड़ा हादसा हो सकता था. यदि बस आम के पेड़ से न अटकती तो 50 फीट नीचे बस्सी से हमीरपुर सड़क पर गिर सकती थी. बस में 10 से 15 सवारियां थीं. सुबह का समय होने के कारण अधिकतर ऑफिस जाने वाली सवारियां इसी बस से आती हैं.

गनीमत यह रही कि किसी सवारी, चालक व परिचालक (Private Bus Accident In Bassi) को कोई भी चोट नहीं लगी है. थाना प्रभारी भोरंज सूरम सिंह ने बताया कि सड़क के साथ लगती जमीन के धंसने के कारण यह हादसा पेश आया था. उन्होंने कहा कि बस में 10 से 15 यात्री सवार थे, हालांकि किसी भी यात्री को चोट नहीं लगी है.

ये भी पढ़ें:सिरमौर में दो दुर्घटनाओं में 3 की मौत, तीन घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details